Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jisshu Sengupta in Sadak 2 : सड़क 2 में आलिया भट्ट के पिता के रोल में नजर आएंगे मणिकर्णिका स्टार जीशु सेनगुप्ता

Jisshu Sengupta in Sadak 2 : सड़क 2 में आलिया भट्ट के पिता के रोल में नजर आएंगे मणिकर्णिका स्टार जीशु सेनगुप्ता

Sadak 2 Jisshu Sengupta play Alia Bhatt father Role: फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट के पिता का किरदार बंगाली एक्टर और मर्णिकर्णिका स्टार जीशु सेनगुप्ता नजर नजर आएंगे. फिल्म में आलिया भट्ट के अपोजिट में आदित्य रॉय कपूर दिखेंगे. वहीं सड़क 2 में संजय दत्त और पूजा भट्ट भी नजर आएंगी. पूजा भट्ट काफी लंबे समय बाद फिल्म सड़क 2 से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.

Advertisement
Manikarnika star Jisshu Sengupta to play Alia Bhatt father role in Sadak 2
  • August 9, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. आलिया भट्ट की यह अपकमिंग फिल्म साल 1991 में आई महेश भट्ट के सुपरहिट फिल्म सड़क की सीक्वल है. फिल्म सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. अब सड़क 2 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. इस बीच फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आई है. खबर है कि फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट के पिता का किरदार बंगाली एक्टर और मर्णिकर्णिका स्टार जीशु सेनगुप्ता नजर नजर आएंगे.

फिल्म सड़क 2 में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ अब बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता भी नजर आएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सड़क 2 में जीशु सेनगुप्ता आलिया भट्ट के पिता के किरदार में नजर आएंगे. जीशु सेनगुप्ता इससे पहले फिल्म मणिकर्णिका, पीकू, मर्दानी और बर्फी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके है. खबर है कि जीशु ने हाल ही में ऊंटी में आलिया संग फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

बता दें कि महेश भट्ट फिल्म सड़क 2 के कुछ सीन्स कश्मीर घाटी में फिल्माना चाहते हैं. हालांकि धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर में सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सड़क 2 की शूटिंग रोक दी गई है. 

https://www.instagram.com/p/By0VsPGgKXE/?utm_source=ig_embed

 

Alia Bhatt Upcoming Films: कलंक की असफलता के बाद भी आलिया भट्ट हैं बॉलीवुड की सबसे व्यस्त एक्ट्रेस, ब्रह्मास्त्र के अलावा इन फिल्मों में आएंगी नजर

Sadak 2 And Shershaah Shooting Postponed : आलिया भट्ट की सड़क 2 और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह की शूटिंग टली, धारा 370 पर हुए हंगामे का असर

Tags

Advertisement