बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूरे देश में हलचल मच चुकी है. देश के कई हिस्सों में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर कश्मीर में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. कश्मीर के इन हालातों का असर बॉलीवुड पर भी पड़ता दिख रहा है. दरअसल, कश्मीर के हालातों को देखते हुए महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 के कश्मीर शूटिंग का शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह का शूटिंग शेड्यूल भी आगे बढ़ा दी गई है.
दरअलस, फिल्म की दोनों की फिल्मों की कश्मीर का शूटिंग शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 को हटाने का ऐलान किया. इसके बाद राज्यसभा में यह बिल पास भी कर दिया गया. मोदी सरकार के इस साहसिक फैसले पर बॉलीवुड काफी खुश है. वहीं दूसरी ओर कश्मीर में सुरक्षा के इंतजाम और भी कड़े कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर मेकर्स सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं. खबरों की मानें तो मेकर्स अब थोड़े इंतजार के बाद फिल्म की शूटिंग घाटी में करने के बारे में सोच रहे हैं.
बता दें कि महेश भट्ट के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सड़क 2 साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क की सीक्वल है. सड़क 2 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर दोनों नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…