बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अगली फिल्म कलंक प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान आलिया ने साफ कर दिया है कि वह अपनी अगली फिल्म सड़क के सीक्वल के लिए मई से शूटिंग कर देंगी. बताते चले की पहली बार इस फिल्म आलिया बहन पूजा भट्ट के साथ नजर आएंगी. साल 1991 में बनी सड़क में आलिया भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे. अब खबर है कि इस इस फिल्म के पार्ट 2 में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय भट्ट और आदित्य राय कपूर नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में एक एलबम बनाई जाएगी जो आलिया की आवाज में हो सकता है.
पिछले दिनों जब सड़क 2 के स्टार कास्ट की लिस्ट जारी की गई थी तो इस दौरान आलिया और आदित्य राय कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी देखी गई थी. इस फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. आलिया की फिल्मों की बात करें तो आलिया की अगली फिल्म कलंक हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन कर रहे हैं. इस फिल्म में आपको वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा देखने को मिलेंगे. इस महीने 17 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज होगी.
आलिया भट्ट बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ भी निर्देॆशक आयन मुखर्जी ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को इसी साल रिलीज होगी. अगले साल तक आलिया कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. इसमें करण जौहर की तख्त, सजंय लीला भंसाली की इंशअल्लाह और साउथ की आर आर आर है. इस फिल्म का निर्देशन राजामोली कर रहे हैं. 400 करोड़ के बजट में यह फिल्म बन रही हैं. इस फिल्म अजय देवगन, और संजय दत्त भी नजर आएंगे.
आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसके बाद आलिया ने की सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…