Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया इनकार, अनुराग कश्यप ने किया समर्थन

सेक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया इनकार, अनुराग कश्यप ने किया समर्थन

सेक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर पर अज्ञात महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वरुण ग्रोवर ने अपने खिलाफ से यौन उत्पीड़न से इंकार कर दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को गलत बताया है. और कहा है कि मुझ पर ये अपमानजक आरोप गलत है और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने वरुण ग्रोवर का समर्थन किया है.

Advertisement
Sacred Games writer Varun Grover dismisses sexual harassment claim, Anurag Kashyap supports him
  • October 9, 2018 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सेक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर ने एक अज्ञात महिला द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से इंकार कर दिया है. महिला ने खुद को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में वरुण ग्रोवर उनकी जुनियर बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट में महिला ने कहा कि घटना साल 2001 की है. लेकिन वरुण ने इस स्क्रीनशॉट को झुठा बताया है और कहा है कि यह सब गलत खबर है. डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी वरुण का समर्थन किया है.

बता दें कि वरुण ने अपने उपर लगे आरोपों को अस्वीकार करते हुए ट्विटर पर लिखा- यह अपमानजनक आरोप मुझ पर किए गए हैं. उस अज्ञात स्क्रीनशॉट में वर्णित घटनाओं के अनुक्रम में से कोई भी घटना कभी नहीं हुई है उन्होंने आगे कहा मुझे पता है कि दोनों को विश्वास करना मुश्किल है , यह सब गलत और अपमानजनक है.

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने वरुण ग्रोवर का समर्थन करते हए लिखा- मैं इस व्यक्ति को काफी लंबे समय से जानता हूं, इसलिए मैं उनपर पर लगे किसी भी आरोप को मानने से इनकार करता हूं. वरुण पर विश्वास करें और साथ ही सभी दावों की जांच करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि इस अभियान से किसी के निजी हितों के चलते किसी का नुकसान ना हो.

https://twitter.com/varungrover/status/1049617540559855616

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का दिखा गजब का स्वैग, साड़ी के साथ पहना पिंक चश्मा

करण जौहर के बाद काजोल ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप का खोला राज

 

 

Tags

Advertisement