बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आजकल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को ड्राइविंग के गुर सिखा रहे हैं. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे बाइक पर बिना हेलमेट के राइड करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो पर सचिन तेंदुलकर ने कमेंट कर शाहरुख खान के मजे लिए. सचिन ने इस वीडियो पर शाहरुख को टैग करते हुए बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने की सलाह दे दी. सचिन तेंदुलकर के रिप्लाई के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोग दोनों की दोस्ती की ट्विटर पर खूब तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल शाहरुख खान ने 25 जून को अपने ट्वविटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वे अपनी बीएमडब्लू मोटर साइकिल से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ शाहरुख ने कैप्शन में अपने करियर के 27 साल पूरे होने पर सभी का धन्यवाद किया. इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए सचिन तेंदुलकर ने रिप्लाई कर लिखा कि प्रिय बाजीगर जब भी बाइक चलाओ तो हेलमेट जरूर पहनो. साथ ही उन्होंने किंग खान को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे होने पर बधाई भी दी.
इसके बाद शाहरुख खान ने फिर से सचिन के कमेंट पर रिप्लाई किया और उनसे मजे लिए. उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त हेलमेट पहनकर ऑन ड्राइव, ऑफ ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव (क्रिकेट में), करना आप से ज्यादा बेहतर कौन सिखा सकता है. मैं अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मुझे ड्राइविंग के गुर द ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने खुद सिखाए हैं’. इसके साथ ही शाहरुख खान ने सचिन को फिश करी खाने के लिए आमंत्रित भी किया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भी जवाब देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद हम जरूर साथ में डिनर करेंगे और सुहाना (शाहरुख खान की बेटी) के ग्रेजुएट होने और भारत की जीत का जश्न मनाएंगे.
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की दोस्ती काफी गहरी और पुरानी है. दोनों कई मौकों पर एक साथ पार्टी करते हुए भी नजर आए हैं. साथ ही एक दूसरे की खिंचाई करने का भी मौका नहीं छोड़ते. सचिन तेंदुलकर फिलहाल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल में व्यस्त हैं. कई मैचों में वे कमेंट्री करते हुए भी दिखा्ई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान अपनी लास्ट मूवी जीरो के बाद खाली बैठे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने बताया था कि जीरो के बाद उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट नहीं मिला है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…