नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबरें लागातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली गुरुवार को विदेश रवाना भी हो चुके हैं, जिसे लेकर शादी की संभावना और भी बढ़ गई हैं. इस बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली ने अपनी शादी में के फंक्शन में सिर्फ टीम के सीनियर फ्रेंड सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को अपनी शादी के लिए इटली आमंत्रित किया है. इनके अलावा विराट कोहली के कोच भी शादी में मौजूद रह सकते हैं.
दरअसल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 10 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सिरीज में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण विराट कोहली और बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा की शादी में नहीं पहुंच पाना काफी मुश्किल है. वहीं कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज से छुट्टी ले रखी है, यानि कोहली दिसंबर में कोई भी मैच नहीं खेलेंगे.
खबरों की मानें तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 12 दिसंबर को इटली में शादी करने वाले हैं. खबरें यह भी हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली के मिलान में शादी के बाद मुंबई में 21 दिसबंर को ग्रैंड रिसेप्शन दे सकते हैं. विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट वर्ल्ड के तमाम दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
वहीं गुरुवार को अनुष्का शर्मा अपने पेरेंट्स, भाई के साथ विदेश रवाना हो गई हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ एक पंडित भी मौजूद था. अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि ‘Virushka’ यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 4 जनवरी को बांद्रा कोर्ट में मैरिज रजिस्टर कराएंगे. खबर है भी कि कि अनुष्का शर्मा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी पहले ही ले चुकी हैं. खबर के अनुसार इसी साल जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा श्रीलंका में थे तो उसी वक्त दोनों की शादी की डेट फाइलन की गई थी.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मिला एडिलेड ओवल स्टेडियम में शादी करने का ऑफर
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…