बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की फेवरेट जोड़ी में से एक सचिन श्रॉफ और जूही परमार का शादी के 8 साल बाद तलाक हो गया है. तलाक के बाद पहली बार सचिन श्रॉफ ने शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जूही को लेकर सचिन का कहना है कि, जूही ने मुझे कभी प्यार नहीं किया मैंने उनके लिए सबकुछ किया. अपने रिश्ता बचाने के लिए हर संभव कोशिक की लेकिन लाख कोशिश के बाद रिश्ते को बचा नहीं पाए.
बता दें कि, जूही अक्सर सोशल मीडिया या इंटरव्यू के दौरान सचिन के लेकर नये नये खुलासे करती रहती थी. जूही ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, वह सचिन को शादी से पहले से जानती थी लेकिन हमे एक दूसरे को जानने का कभी टाइम नहीं मिला. सचिन ने मेरे सामने अपने प्यार का इजहार किया और हम दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
इंटरव्यू के दौरान जूही ने ये तक कहा कि, शादी से पहले में सचिन से प्यार नहीं करती थी लेकिन शादी के बाद प्यार करने लगी थी. जूही ने हमेशा से सचिन पर आरोप लगाया कि सचिन ने कभी उन्हें प्यार नहीं किया. गौरतलब है कि, जूही के तलाक के पहले से बार बार बयान सामने आते थे, लेकिन ऐसे पहली बार हुआ है कि डिवोर्स के बाद सचिन ने पहली बार सामने आ कर अपनी बात रखी है.
सचिन ने कहा कि डाइवोर्स के बाद में भावनात्मक रुप से उभरने का प्रयास कर रहे हैं. सचिन की माने तो वह जूही को गहराई से प्यार करते थे. तलाक के बाद सचिन ने जूही द्वारा मांगी गई राशि दोगुना कर दिया है. क्योंकी बेटी की कस्टडी जूही ने मांगी है. सचिन ने बेटी के नाम अपनी प्रापर्टी का 50 प्रतिशत हिस्सा दिया है. क्योंकी वह अपनी बेटी को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं.
टीवी की फेमस जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ 25 जून को लेंगे तलाक
जूही परमार ने सचिन श्रॉफ से तलाक की बताई वजह, शादी के पहने दिन से नहीं निभ पा रहा था रिश्ता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…