Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तलाक के बाद सचिन श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी कहा- जूही परमार ने कभी प्यार नहीं किया

तलाक के बाद सचिन श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी कहा- जूही परमार ने कभी प्यार नहीं किया

टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने तलाक के पहली बार सामने आ कर अपने और जूही परमार के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. सचिन श्रॉफ का कहना है कि, मैनें हमेशा से जूही को गहराई से प्यार किया है. अपना रिश्ता बचाने के लिए हर संभव कोशिश की हैं लेकिन मैं अपनी 8 साल की शादी को बचा नहीं पाया.

Advertisement
sachin-juhi
  • July 17, 2018 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की फेवरेट जोड़ी में से एक सचिन श्रॉफ और जूही परमार का शादी के 8 साल बाद तलाक हो गया है. तलाक के बाद पहली बार सचिन श्रॉफ ने शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जूही को लेकर सचिन का कहना है कि, जूही ने मुझे कभी प्यार नहीं किया मैंने उनके लिए सबकुछ किया. अपने रिश्ता बचाने के लिए हर संभव कोशिक की लेकिन लाख कोशिश के बाद रिश्ते को बचा नहीं पाए.

बता दें कि, जूही अक्सर सोशल मीडिया या इंटरव्यू के दौरान सचिन के लेकर नये नये खुलासे करती रहती थी. जूही ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, वह सचिन को शादी से पहले से जानती थी लेकिन हमे एक दूसरे को जानने का कभी टाइम नहीं मिला. सचिन ने मेरे सामने अपने प्यार का इजहार किया और हम दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

इंटरव्यू के दौरान जूही ने ये तक कहा कि, शादी से पहले में सचिन से प्यार नहीं करती थी लेकिन शादी के बाद प्यार करने लगी थी. जूही ने हमेशा से सचिन पर आरोप लगाया कि सचिन ने कभी उन्हें प्यार नहीं किया. गौरतलब है कि, जूही के तलाक के पहले से बार बार बयान सामने आते थे, लेकिन ऐसे पहली बार हुआ है कि डिवोर्स के बाद सचिन ने पहली बार सामने आ कर अपनी बात रखी है.

सचिन ने कहा कि डाइवोर्स के बाद में भावनात्मक रुप से उभरने का प्रयास कर रहे हैं. सचिन की माने तो वह जूही को गहराई से प्यार करते थे. तलाक के बाद सचिन ने जूही द्वारा मांगी गई राशि दोगुना कर दिया है. क्योंकी बेटी की कस्टडी जूही ने मांगी है. सचिन ने बेटी के नाम अपनी प्रापर्टी का 50 प्रतिशत हिस्सा दिया है. क्योंकी वह अपनी बेटी को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं.

टीवी की फेमस जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ 25 जून को लेंगे तलाक

जूही परमार ने सचिन श्रॉफ से तलाक की बताई वजह, शादी के पहने दिन से नहीं निभ पा रहा था रिश्ता

Tags

Advertisement