फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भारत की महिलाओं को साड़ी न पहनकर वेस्टर्न आउटफिट को तरजीह देने पर आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है, 'मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे कहती हैं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म करनी चाहिए.
मुंबई. जिन भारतीय महिलाओं को साड़ी बांधनी नहीं आती है उनको लेकर डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी ने बड़ा बयान दिया है. सब्यसाची ने कहा कि जिन महिलाओं को साड़ी बांधनी नहीं आती है उन्हें शर्म आनी चाहिए. उनका कहना है कि अगर युवा लड़कियों को साड़ी पहननी नहीं आती है तो ये उनके लिए शर्म की बात है. सब्यसाची ने कहा कि साड़ी भारतीय परिधान है और इसे आपको बांधना आना ही चाहिए.
सब्यसाची ने यह बात हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में भारतीय स्टूडेंट्स से कही. सब्यसाची से किसी ने साड़ी पहनने के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा था, उन्होंने जवाब दिया कि यह दुनिया की बेहद खूबसूरत पोशाक है, सभी इसकी तारीफ करते हैं और यह भारतीय महिलाओं की पहचान है. उन्होंने यहां भारतीय परिधान के बदले वेस्टर्न कपड़ों की बढ़ती मांग पर भी बात की. सब्सयाची से जब धोती के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं ने साड़ी को जिंदा रखा है लेकिन धोती का चलन दम तोड़ चुका है.
सब्यसाची ने हाल ही में खूबसूरत साड़ियों का एक कलेक्शन जारी किया था. सब्यसाची के इस कलेक्शन को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहने नजर आई थीं. वह सब्यसाची के इस नए कलेक्शन के लिए करवाए फोटो शूट में काफी क्लासिक नजर आ रही थीं. सब्यसाची ने कहा कि साड़ी पहनना बेहद आसान है और इसे पहनकर युद्ध लड़े गए हैं. दादी मांएं साड़ी पहनकर सो जाती थीं और सुबह उठती थीं तो इस पर जरा भी सिकुड़न नहीं होती थी.
अनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहन कर बता दिया की दोनों के बीच नहीं है कोई रंजीश