रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की फोटो सामने आ चुकी है. इटली के लेक कोमो में कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी रचाने वाले दीपवीर ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन शेरवानी और लंहगा पहना. देखें सब्यसाची की विशज और इंस्टाग्राम पोस्ट.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की फोटो सामने आ चुकी हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. दीपवीर ने इटली में लेक कोमो में कोंकणी और सिंधी स्टाइल में शादी संपन्न की. दीपिका और रणवीर ने शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन फोटोज को देखकर सभी सोच में पड़ गए हैं ये खूबसूरत लिबाज किसने डिजाइन किया.
जी हां, इस खूबसूरत लिबाज को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया. सब्यसाची ने खुद कंफर्म किया किया उन्होंने ही रणवीर सिंह की शेरवानी और दीपिका पादुकोण का लंहगा डिजाइन किया. दीपिका पादुकोण ने कोंकणी शादी में महरून कलर का लंहगा पहना तो उनके पति रणवीर सिंह ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना. जो फोटो सामने आई है उसे फोटोग्राफर Errikos Andreou ने खींचा है.
दीपिका पादुकोण ने सिंधी स्टाइल शादी में लाल रंग का लंहगा पहना जिसके पलू पर सदा सौभगाग्यवती भव: लिखा था. वहीं उनके मैचिंग का रणवीर सिंह ने लाल रंग की शेरवानी पहनीं. इस बंधेज वाली शेरवानी में रणवीर सिंह किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. बता दें सब्यसाची ने ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में उनके कपड़े डिजाइन किए थे. सब्यसाची ने कपड़े तैयार करते हुए दीपवीर की शादी में पांरपारिक और कल्चर का पूरा ध्यान रखा और बेहद खूबसूरत लिबाज डिजाइन किए.
https://www.instagram.com/p/BqNG__2BJgX/
https://www.instagram.com/p/BqNG9veBvgm/