नई दिल्ली, Saba Kamar series in India कला के लिए कोई सरहदें नहीं होती. इसी बात को भारत और पाकिस्तान के कलाकार और कला प्रेमी सच साबित करते आएं हैं. यही कारण है की बॉलीवुड फिल्म हिंदी मीडियम में नज़र आयीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अब अपने अभिनय से एक बार फिर भारतीयों का दिल जीत रहीं हैं.
इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नज़र आयीं सबा कमर एक बार फिर से भारत में सुर्खियां बटोर रहीं हैं. सबा के फिर से भारतीय दर्शकों के दिलो में राज करने की वजह जिंदगी ओरिजिनल की हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ है. अब सबा ने अपनी इस सीरीज में काम करने के बाद अब सबा ने भारतीय सिनेमा के कई अच्छे और नामचीन डायरेक्टर्स के बारे में बताया है जिनके साथ वह भविष्य में काम कर सकती हैं.
अपनी सीरीज की सक्सेस के बाद सबा आज़ाद एक इंटरव्यू में बताती हैं, ‘मुझे जिंदगी की हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ के बाद अब भारतीय फैन्स और फॉलोअर्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये देख कर मुझे ख़ुशी होती है कि मेरे काम को सराहा जाता है मुझे इसका श्रेय दिया जाता है. दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान के साथ उनकी डेब्यू फिल्म हिंदी मीडियम के बारे में बात करते हुए सबा बताती हैं, ये फिल्म मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा जिसे मैं ताउम्र याद रखूंगी. इस फिल्म ने मुझे कई तरह से बदला है.
सबा ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई भारतीय डायरेक्टर्स का ज़िक्र किया. संजय लीला भंसाली, अनुराग बसु, इम्तियाज़ अली और विशाल भारद्वाज का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, जब मैं बदलते हुए बॉलीवुड को देखती हूं तो मुझे लगता है की संजय लीला भंसाली, अनुराग बसु, इम्तियाज़ अली और विशाल भारद्वाज की कहानियां कहीं न कहीं मेरी ज़िन्दगी से जुड़ी हुई हैं. ये चारों इंडस्ट्री में मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स हैं अगर मौका मिला तो मैं इनके साथ भविष्य में ज़रूर काम करना चाहती हूं.
मिसेज एंड मिस्टर शमीम ज़िन्दगी ओरिजिनल की ऐसी कहानी है जो सच्चे रिश्तों पर आधारित है. दोस्ती से शुरू होकर ये कहानी ज़िन्दगी भर के रिश्तों पर आधारित है. इस सीरीज में हर एक घटना को काफी खूबसूरती से पिरोया गया है.
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…