Advertisement

सैफ अली खान के बेटे के साथ दिखी सबा अली खान, शेयर की क्यूट फोटोज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भले ही फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं। फिर भी वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार के सदस्य और अपने पैतृक घर पटौदी पैलेस की पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब […]

Advertisement
सैफ अली खान के बेटे के साथ दिखी सबा अली खान, शेयर की क्यूट फोटोज
  • August 21, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भले ही फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं। फिर भी वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार के सदस्य और अपने पैतृक घर पटौदी पैलेस की पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर छोटे नवाब जेह अली खान की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में जेह एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर क्यूट एक्शप्रेसन भी दिख रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सबा अली खान ने कैप्शन में लिखा, जेह मुझ मत जगाओ और आओ और इसको ले लो। साथ ही उन्होंने फैंस के इस तस्वीर पर अपना कैप्शन देने की भी अपील की है।

फैंस का रिएक्शन

सबा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। फोटो को अब तक कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट कर जेह की इस क्यूटनेस की जमकर तारीफ करते हुए अपना प्यार लूटा रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों को साझा किया हो, वो अक्सर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पटौदी पैलेस और परिवार के साथ की पुरानी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

इससे पहले भी वो कई बार अपने परिवार और परिवार के सभी सदस्यों की थ्रोबैक तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वो केवल सारा, इब्राहिम ही नहीं बल्कि तैमूर अली खान और इनाया खेमू की भी अनदेखे फोटोज फैंस के साथ साझा करती हैं। जानकारी के अनुसार सबा पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की अक्सर पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ

वहीं, बात अगर सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की तो वो ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो लंकेश यानी रावण के अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सैफ के अलावा बाहुबली फेम प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन राम और सीता के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अभिनेता विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement