Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस नए फोटो में आग लगा रही हैं साथ निभाना साथिया की देवोलिना भट्टाचार्या, खुद देखें

इस नए फोटो में आग लगा रही हैं साथ निभाना साथिया की देवोलिना भट्टाचार्या, खुद देखें

टीवी पर डरी-सहमी दिखने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य अपने लेटेस्ट फोटोशूट में बेहद हॉट लग रही हैं. देवोलीना अपने इस्टाग्राम पर बेहद हॉट तस्वारें साझा की है. आप देख सकते है देवोलीना की ये खूबसूरत तस्वीरें..

Advertisement
  • August 18, 2018 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: टीवी के सबसे चर्चित शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु के किरदार में नजर आ चुकी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में है. गोपी बहु के किरदार में नजर आने वाली देवोलीना पर साड़ी लुक बेहद जमता है. आप को बता दें कि अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य को एक एक्शन रियलिटी शो के लिए कहा गया है. देवोलीना अपनी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं. हाल ही में देवोलीना ने अपने नए फोचोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिस में वो बेहद ही हॉट और सेक्सी लुक से सब को दीवाना बना रही है.

गोपी बहु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आये दिन वो अपने फैंस के लिए हॉट फोटो शेयर करती रहती है जिन को उन के फैंस काफी पसंद करते रहते हैं. आप को बता दें कि देवोलीना की फैन फ्लोइंग की लिस्ट काफी लंबी है. देवोलीना टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री है जो घर-घर में अपनी ख़ास पहचान बना चुकी है.

https://www.instagram.com/p/Bmh6ySmAg82/?hl=en&taken-by=devoleena

देवोलीना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो सावरे सबके सपने प्रीतो में नजर आई. इस सीरियल में उन्होंने बानी नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बाद में वह साथ निभाना साथिया में गोपी बहु के किरदार में नजर आई हैं. आज के समय देवोलीना टीवी की सबसे ज्यादा कमाई वाली महिलाओं में शुमार है. उन्हें साल 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी मिला था. यहा देख सकते है देवोलीना की सूबसूरत फोटो.

https://www.instagram.com/p/Bibb-6fAuOc/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/Bh-Tz1NA32-/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/BiDzHrCgeUW/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/BbMij7ZABYm/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/Ba8Njk4g4uW/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/BZQYf9ngCoN/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/BZQYf9ngCoN/?hl=en&taken-by=devoleena

https://www.instagram.com/p/BY53szbAB3J/?hl=en&taken-by=devoleena

Tags

Advertisement