मुंबई: फिल्म ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’ के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. इस फिल्म में शक्ति कपूर और कादर खान नजर आए थे और दोनों की जुगलबंदी को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन दूसरी फिल्म ‘सास नंबरी बहू दस नंबरी’ (‘Saas numbri bahu dus numbari’) भी आ गई है. […]
मुंबई: फिल्म ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’ के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. इस फिल्म में शक्ति कपूर और कादर खान नजर आए थे और दोनों की जुगलबंदी को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन दूसरी फिल्म ‘सास नंबरी बहू दस नंबरी’ (‘Saas numbri bahu dus numbari’) भी आ गई है. इस फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है जो लोगों का खूब दिल भी जीत रहा है. इस दौर में जहां घर परिवार की कहानियां विलुप्स हो गईं हैं वहीं बॉलीवुड में रिश्ते नातों की एक नई परिभाषा गढ़ी जा रही है और सिनेमा मध्यवर्ग से दूर होता जा रहा है. इसी बीच काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म ‘सास नंबरी बहू दस नंबरी’ कुछ ऐसे विषयों की बात करती है जो हिंदी सिनेमा से एकदम एकदम गायब हो गया है.
इस भोजपुरी फिल्म ‘सास नंबरी बहू दस नंबरी’ (‘Saas numbri bahu dus numbari’) का ट्रेलर 14 मई को रिलीज किया गया था. जिसको रिलीज से अब तक इसे लगभग पांच लाख बार देखा जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर में देखकर लगता है कि इसमें सास बहू की खतरनांक लड़ाई देखने को मिलेगी. ट्रेलर में सास और बहू की इस तकरार को देखकर मजा आता है, लेकिन इस ट्रेलर में एक जबरदस्त मोड़ भी देखने को मिलता है.
इस फिल्म के ट्रेलर पर लोग खूब कमेंट भी करते हुए नजर आर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर एक दर्शक ने कमेंट किया कि वर्तमान समय में जहां बी ग्रेड की फिल्म बन रही है, जबकि आप लोगों ने पारिवारिक फिल्म बना कर मन को खुश कर दिया. अगर आप ऐसी फिल्म बनाते रहे तो आप लोगों की ये फिल्म हिट होगी. जबकि दूसरे शख्स ने लिखा कि आपकी फिल्म का ट्रेलर मैंने देखा काजल राघववानी सुपर-डुपर हिट होगी. लोग सिर्फ इस फिल्म की ही तारीफ करते हुए नजर नहीं आर रहे बल्कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली काजल राघवानी की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं उनके एक फैन ने लिखा कि जहां हो काजल राघवानी, वो मूवी में धमाका ही धमाका हो जाए.
अगर हम फिल्म ‘सास नंबरी बहू दस नंबरी’ (‘Saas numbri bahu dus numbari’) की बात करें तो इस फिल्म में काजल राघवानी, रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती और स्वीटी सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जबकि इस फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है और कहानी मंजुल ठाकुर द्वारा लिखी गई है. और फिल्म में संगीत दिया है ओम झा ने जबकि लिरिक्स अरबिन्द तिवारी और प्यारेलाल यादव ने कंपोज किया है.
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरियल किया था डेब्यू, पुराने वीडियो दिखीं एक्ट्रेस