Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saand Ki Aankh: फिल्म सांड की आंख में एक्टिंग करते नजर आएंगे फिल्म मेकर प्रकाश झा, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रहीं हैं दमदार भूमिका

Saand Ki Aankh: फिल्म सांड की आंख में एक्टिंग करते नजर आएंगे फिल्म मेकर प्रकाश झा, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रहीं हैं दमदार भूमिका

Saand Ki Aankh: फिल्म सांड की आंख में एक्टिंग करते नजर आएंगे फिल्म मेकर प्रकाश झा, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रहीं हैं दमदार भूमिका

Advertisement
Saand Ki Aankh:
  • February 17, 2019 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म सांड की आंख में एक बार फिर वेटेरेन प्रोड्यूसर- डायरेक्टर प्रकाश झा एक्टिंग करते नजर आएंगे. प्रकाश झा फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. फिल्म में पहले ही दोनों फीमेल लीड के नाम सामने आ चुके हैं. फिल्म सांड की आंख में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और उनकी ननद प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है.

अनुराग कश्यप की आनेवाली फिल्म सांड की आंख शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और उनकी ननद प्रकाशिनि तोमर की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. जिन्होंने 50 पार की उम्र में शूटिंग में अपना दबदबा बरकरार रखा है. अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म के लिए पहले ही तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का नाम तय बताया जा रहा है. अब इस फिल्म के स्टार कास्ट में प्रकाश झा का नाम जुड़ने से फिल्म में कलाकारों का पक्ष और दमदार हो गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=eK4aLjHN__0

86 साल की चंद्रो तोमर यूपी के बागपत जिले के जोहरी गांव की रहने वाली हैं. चंद्रो तोमर के 6 बच्चे और 15 नाती-पोते हैं. चंद्रो तोमर दुनिया की सबसे बुजुर्ग शूटर हैं और अब तक इन्होंने 25 नेशनल अवॉर्ड जीतें हैं.

Tags

Advertisement