Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saand Ki Aankh Movie: अनुराग कश्यप की अगली फिल्म होगी सांड की आंख, भूमि पेडनेकर – तापसी पन्नू निभाएंगी दबंग किरदार

Saand Ki Aankh Movie: अनुराग कश्यप की अगली फिल्म होगी सांड की आंख, भूमि पेडनेकर – तापसी पन्नू निभाएंगी दबंग किरदार

Saand Ki Aankh Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपकमिंग फिल्म का नाम सांड की आंख रखा गया है. फिल्म के टाइटल की घोषणा अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सांड की आंख फिल्म को अनुराग कश्यप ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख दुनिया की बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी पर आधारित है.

Advertisement
Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar starrer titled Saand Ki Aankh
  • February 9, 2019 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपकमिंग फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है. तापसी और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का नाम है सांड की आंख. यह नाम सुनकर आप चौंक जरूर गए होंगे लेकिन यकीन मानिए खुद अनुराग कश्यप ने फिल्म के टाइटल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए इसका नाम सांड की आंख बताया है. तापसी और भूमि की यह दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी पर आधारित है.

दरअसल, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर और अनुराग कश्यप ने खास अंदाज में फिल्म के टाइटल की घोषणा सोशल मीडिया पर की है. तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी के साथ फोटो शेयर कर लिखा है- यो रेहा टाईटल! क्यूँकि माने ना दिखती चिड़िया कि आँख, माने तो साँड की आँख दिखे है. वहीं भूमि पेडनेकर ने इस फोटो को शेयर को शेयर करते हुए लिखा है- सांड की आंख है नाम, शूटिंग है इसमें हमारा काम…

वहीं अनुराग कश्यप ने इसके टाइटल का अनाउंस करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से राइटर तुषार बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BtqBE-7hAPS/

https://www.instagram.com/p/Btp6rrzAFAo/

https://www.instagram.com/p/Btp-oCUAYIJ/

Bhumi Pednekar Taapsee Pannu Next Movie: दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स के रोल में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर – तापसी पन्नू

Ahan Shetty Debut Film: तड़प होगी सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म !

 

Tags

Advertisement