बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख के सेट से तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की नई फोटो सामने आई है. इस फोटो में तापसी और भूमि साईकिल पर बैठकर कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि फिल्म सांड की आंख दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी के जीवन पर आधारित है.
फिल्म सांड की आंख के सेट से सामने आई इस फोटो को खुद तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हरियाणवी ट्रेडिशनल घाघरा और कुर्ता पहने दिख रही हैं. खास बात यह भी है कि घाघरा पहने दोनों साईकिर पर सवार होकर कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं.
इससे पहले भी फिल्म सांड की आंख के कई लुक जारी किए जा चुके हैं. हाल ही में सामने आई फोटो में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर झूला झूलती हुई नजर आ रही थीं. इतना ही नहीं सांड की आंख के पहले लुक पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दीवार पर उपले पाथते हुए भी दिख चुकी हैं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में…
बाबा वंगा के एआई संस्करण 2025 में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन, पश्चिम एशिया के…
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने…
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत…
टीना अपनी मां के साथ पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं, इस दौरान उन्होंने पीरियड्स के दौरान…
डिजिटल युग में साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठग रहे हैं।…