बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज में अब बस एक दिन रह गए हैं और साहो को लेकर फैंस का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. साहो के रिव्यूज आने भी शुरू हो गए हैं. यूएई में सेंसर बोर्ड के सदस्य और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट उमेर संधू ने फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए हैं. उमेर संधू ने प्रभास के अभिनय के साथ – साथ उनके एक्शन की जमकर तारीफ की है.
उमेर संधू ने साहो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘फिल्म में एक्शन सीन्स और जबरदस्त स्टंट आपके रौंगटे खड़े कर देंगे. वहीं उमेर ने प्रभास के अभिनय की जमकर तारीफ की है और उन्हें इस फिल्म के बाद बॉलीवुड का एक बेहतरीन अभिनेता बताया है. फिल्म का फर्स्ट पार्ट और प्रभास की एंट्री पैसा वसूल है. ‘ उमेर ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं.
साहो हिंदी के अलावा तमिल, तेगुलू और मल्यालम भाषा में भी रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर साहो 22 से 25 करोड़ की कमाई कर सकती है वहीं साउथ से फिल्म की जबरदस्त कमाई की उम्मीद है क्योंकि वहां पर प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. समीक्षकों ने अनुमान लगाया है कि साहो देशभर से पहले दिन 100 करोड़ की कमाई कर लेगी.
साहो में प्रभास, श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, अरुण विजय और मंदिरा बेदी नजर आएंगे. फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपए का है वहीं सुनने में तो ये भी आया है कि साहो ने रिलीज से पहले अपने राइट्स बेचकर लागत निकाल ली है और अब बस फिल्म का प्रॉफिट निकलने का इंतजार है.
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…