बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. 2 मिनट 50 सेकेंड के फिल्म के इस ट्रेलर में गजब का एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिल रहा है. फिल्मी पर्दे पर सिंपल रोमांटिक रोल करने वाली श्रद्धा कपूर का ये धमाकेदार एक्शन आपके लिए एक जबरदस्त पैकेज है. वहीं बाहुबली प्रभास के अभिनय से तो आप वाकिफ ही होंगे इस फिल्म में भी वो अपने फैंस का दिल सौ प्रतिशत जीत लेंगे.
नील नितिन मुकेश साहो में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं और वो भी अपने रोल में छा गए हैं. जैकी श्रॉफ, अरुण विजय, चंकी पांडे, एल्विन शर्मा, मंदिरा बेदी हर किसी ने अपने किरदार में जान फूंक दी है. साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है. हालांकि फिल्म के टीजर में भी एक झलक देखने को मिल गई थी कि फिल्म दमदार ही होगी. लेकिन अब ट्रेलर ने पूरी पिक्चर साफ कर दी है.
फिल्मी पर्दे पर पहली बार प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिल रही है. ये जोड़ी वाकई में सुपहिट होने वाली है ये कहना गलत नहीं होगा. रोमांस के साथ – साथ श्रद्धा ने प्रभास के साथ जो एक्शन दिखाया है वो काबिले तारीफ है. फिल्म के दो गाने पहले रिलीज हो चुके हैं. साइको सैंया और इन्ही सोनी दोनों ही गाने श्रद्धा और प्रभास पर फिल्माए गए हैं, ये गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. वहीं फिल्म के एक गाने में प्रभास के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी और एक स्पेशल नंबर होगा.
साहो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मल्यालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म मोटे बजट की है. मेकर्स ने इस फिल्म की मेकिंग में 300 करोड़ के ऊपर का खर्चा किया है. फिल्म के एक्शन हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित हैं. साहो ट्रेलर ने दर्शकों का फिल्म देखने का उत्साह काफी बढ़ा दिया है.
आपको बता दें साहो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने साहो की रिलीज को आगे बढ़ा दिया. साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा.
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…