बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो के दूसरे गाने इन्नी सोनी का टीजर रिलीज हो गया है. गाने से पहले रिलीज हुई टीजर में श्रद्धा के साथ प्रभास की रोमांटिक केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी. इन्नी सोनी एक रोमांटिक गाना है जिसमें गुरु रंधावा और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है, वहीं गाने के लीरिक्स भी गुरु रंधावा के ही है. फिल्म के हीरो प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस गाने के टीजर को रिलीज करने के साथ लिखा है कि गाना जल्द रिलीज होगा. इन्नी सोनी गाने के टीजर ने फैंस का धड़कने तेज कर दी है.
30 अगस्त को फिल्म साहो सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अर्जुन विजय और चंकी पांडे भी नजर आएंगे. मोटे बजट की इस फिल्म के एक एक सीन पर मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया है. फिल्म के प्रोडक्शन में 300 करोड़ से ऊपर का खर्चा आया है. हाल ही में खबर आ रही थी कि फिल्म के एक 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 80 करोड़ का खर्चा किया है.
साहो का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मल्यालम भाषा में रिलीज होगी. पहली बार प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्म पर्दे पर देखने को मिलेगी. फिल्म में दोनों की जोड़ी देखने के लिए दर्शक खासे बेकरार है. फिल्म में प्रभास के साथ साथ श्रद्धा कपूर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
साहो का हाल ही में धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था वहीं फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का पहला गाना साइको सैंया ने भी यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. ये एक पार्टी नंबर है जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर का बेहतरीन डांस देखने को मिलेगा. साहो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया.
साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर साहो का मुकाबला राजकुमार राव और मौनी रॉव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा.
Saaho New Poster: साहो के लेटेस्ट पोस्टर में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर का भी दिखा जबरदस्त एक्शन
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…