बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस बीच फिल्म के एक से बढ़कर एक दमदार पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में प्रभास और श्रद्धा का रोमांटिक लुक रिवील हुआ था तो अब लेटेस्ट पोस्टर में दोनों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर में दोनों दुश्मनों पर बंदूक ताने दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म साहो का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था. इसके आलावा फिल्म का एक गाना साइको सैंया भी सामने आ चुका है. टीजर और गाने ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा दिया है. पहली बार फिल्मी पर्दे पर प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनने जा रही है. इस जोड़ी के लिए भी फैंस खासे उत्सुक हैं. फिल्म में प्रभास एक जासूस के रोल में नजर आएंगे जो कि ज्यादातर समय अपने फेस को कवर करे हुए दिखाई देंगे. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. प्रभास के साथ – साथ श्रद्धा कपूर का फिल्म में जमकर स्टंट होगा.
फिल्म के बजट की बात करें तो इसके बनाने में 300 करोड़ से ज्यादा का पैसा खर्च किया गया है. हाल ही में खबर तो ये भी आ रही थी कि 8 मिनट के फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 80 करोड़ का खर्चा किया है. रोमांस एक्शन और सस्पेंस से भरी इस फिल्म का दर्शकों में काफी क्रेज है. फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. साहो हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू और मल्यालम भाषा में भी रिलीज होगी.
आपको बता दें साहो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के चलते मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही साहो का मुकाबला अब राजकुमार राव की फिल्म चाइना गेट से होगा.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…