Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saaho New Poster: साहो ट्रेलर रिलीज से पहले दुश्मनों का मुकाबला करते दिखे प्रभास, लेटेस्ट पोस्टर में सिर पर दिखी गहरी चोट

Saaho New Poster: साहो ट्रेलर रिलीज से पहले दुश्मनों का मुकाबला करते दिखे प्रभास, लेटेस्ट पोस्टर में सिर पर दिखी गहरी चोट

Saaho New Poster: 10 अगस्त को साहो का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और प्रभास रोमांस करते नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास का दमदार लुक देखने को मिल रहा है.

Advertisement
saaho new poster
  • August 9, 2019 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस खासे उत्साहित हो रहे हैं. कुछ देर पहले फिल्म से मंदिरा बेदी का लुक सामने आया तो वहीं अब साहो का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर में प्रभास दुश्मनों से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. प्रभास के माथे पर गहरी चोट दिखाई दे रही है. फिल्म में प्रभास के साथ – साथ श्रद्धा कपूर का भी जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. 

साहो में प्रभास जासूस की भूमिका में नजर आएंगे जो कि ज्यादातर समय अपने फेस को कवर किए नजर आएंगे. साहो एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म. पहली बार प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं. फिल्म श्रद्धा कपूर, प्रभास के अलावा जैकी श्रॉफ चंकी पांडे, अरुण विजय और नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/B08GLKFnvW3/

मोटे बजट की फिल्म साहो का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 300 करोड़ के ऊपर का खर्चा किया है. लंबे समय तक फिल्म की शूटिंग चली है जो कि कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है. साहो का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था जो कि बेहद दमदार था. फिल्म का गाना साइको सैंया और इन्नी सोनी भी दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मल्लायम भाषा में भी रिलीज होगी.

साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना से होगा.  हालांकि साहो जैसी बड़े बजट की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टकराने से सभी मेकर्स अपने पैर खींच रहे हैं तो ऐसे में देखना होगा कि क्या मेड इन चाइना 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी या फिर इसकी भी रिलीज डेट आगे बढ़ जाएगी. 

Saaho Special Screening for Anushka Shetty: गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्टी के लिए प्रभास साहो की रखेंगे स्पेशल स्क्रीनिंग !

Mandira Bedi Saaho First Look Poster: प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से सामने आया मंदिरा बेदी का एंग्री यंग लेडी लुक

Tags

Advertisement