Saaho Movie Wrap Up Photo: प्रभास श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था और अब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. प्रभास के फैन क्लब से रैपअप की फोटो वीडियो शेयर की गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म साहो की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म के हीरो प्रभास के फैन क्लब से सोशल मीडिया पर फिल्म के रैपअप पार्टी की फोटो वीडियो शेयर की गई है. एक वीडियो में प्रभास फिल्म की पूरी टीम के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. वहीं इन फोटो वीडियो में श्रद्धा कपूर कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है.
आपको बता दें साहो फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही थी. फाइनली अब जाकर फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो चार भाषाओं में रिलीज होगी. तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी. पहली बार फिल्मी पर्दे पर प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं. फिल्म में प्रभास का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. हाल ही में साहो का टीजर और एक गाने भी रिलीज हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया.
it's been 2nd Half years Waiting 😭
2017 June – 9 : #Saaho shoot started 😍
2019 July – 15 : Shoot completed 😎#SaahoShootEnds pic.twitter.com/0hNRBSxX5v
— SJV.. (@Javeeddh_) July 16, 2019
साहो से प्रभास अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इस मोटे बजट की फिल्म में मेकर्स ने पैसे को पानी की तरह बहाया है. सुनने में आ रहा है कि ये फिल्म 300 से 400 करोड़ के बजट में बन रही है. इस फिल्म के एक्शन सीन्स हॉलीवुड से प्रभावित हैं.
https://twitter.com/hanumakirun/status/1151006627161444352
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के साथ साहो का मुकाबला देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस इस दिन रिलीज हो रही है तो ऐसे में फिल्म के लिए कड़ी चुनौती होगी.