बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले साहो को लेकर काफी उत्साह देखे को मिल रही थी, अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, तो थिएटर के बाहर दर्शको की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन फिल्म को देखने के बाद रिव्यू कुछ खास नहीं सुनने को मिल रहा है. हालांकि प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को भी खूब सराह रहे हैं. बता दें प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, और मल्यालम भाषा में भी दस्तक दी है.
साहो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. लेकिन दूसरे दिन फिल्म से 20 से 22 करोड़ तक की कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है. पहले दिन की कमाई और रिव्यू देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर ही लेगी. इसका अलावा विकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है. साउथ में ये फिल्म ज्यादा अच्छी कमाई करेंगी, क्योंकि साउथ में प्रभास सुपरस्टार है, उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है.
साहो फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे. जैकी श्रॉफ, अरूण विजय और मंदिरा बेदी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म कि कुल लागत 350 करोड़ के करीब है, और एक रिपोर्ट कि मानें तो रिलीज से पहले ही फिल्म के राइट्स को बेचकर इसका लागत निकाला जा चुका है, बस प्रॉफिट का इंतजार है.
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो में एक्शन सीन्स और जबरस्त स्टंट सीन रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं. प्रभास की एक्टिंग कि फिल्म देखने के बाद हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं श्रद्धा कपूर का फिल्म में एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है, पहली बार श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी एख साथ बड़े परदे पर नजर आई है. फिल्म में वीएफएक्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है जो किसी को पसंद आ रहा है तो किसी को नहीं भी.
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…