बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रभास श्रद्धा कपूर की मेगाबजट फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी ऐसी खबरें आ रही है. फिल्म की मेकिंग, प्रमोशन, स्टारकास्ट से लेकर एक्शन सीन्स पर मेकर्स ने जमकर पैसे खर्च किए हैं. साहो चार भाषाओं में रिलीज हो रही है. हिंदी के अलावा साहो तमिल तेलुगू, और मल्यालम भाषा में भी रिलीज हो रही है. तो ऐसे में फिल्म का हिंदी वर्जन अच्छी कमाई करेगी वहीं तमिल, तेगुलू में भी फिल्म के जबरदस्त कमाई करने की उम्मीद है.
साहो में प्रभास श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी नजर आएंगे. फिल्म 350 करोड़ में तैयार की गई है. साहो देशभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. नॉर्थ इंडिया में करीबन 4500 और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर साहो रिलीज होगी . फिल्म के हिंदी वर्जन के 22 करोड़ कमाने की उम्मीद है वहीं. आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में प्रभास के काफी प्रशंसक हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आंध्र और तमिलनाडु में फिल्म पहले दिन में 75 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. खबरें ये आ रही थीं कि रिलीज से पहले ही साहो ने अपनी लागत निकाल ली है अब फिल्म रिलीज से बाद प्रॉफिट कमाएगी. मेकर्स ने फिल्म के राइट्स बेचकर 333 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
प्रभास साहो को लेकर काफी नर्वस हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंटरव्यू में कहा था कि बाहुबली में कई कलाकार थे जिन पर फिल्म की सफलता टिकी थी लेकिन साहो पूरी तरह से मेरे कंधों पर है. बता दें साहो के साथ बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है तो ऐसे में फिल्म जमकर कमाई करेगी ऐसी पूरी उम्मीद है. प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि साहो प्रभास की ही फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…