बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस 2019 का आज यानि रविवार को ग्रंड फिनाले है. आज शो के 6 फाइनलिस्ट प्रीतम आचार्य, सुगंधा तिथि, आस्था दास, आयुष केसी, अनुष्का पात्रा और मोहम्मद फैज के बीट ट्रॉफी के लिए सुरों का महसंग्राम होगा. इस रियलिटी शो के इस सीजन को रवि दुबे अमल मलिक ऋचा शर्मा और शान हॉस्ट कर रहे हैं. सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस के फाइनल एपिसोड में कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इस शानदार शाम का हिस्सा बनने वाले हैं.
कुमार शानू, कविता कृष्णमूर्ति, मीका सिंह और बाबुल सुप्रियो जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर फिनाले की शाम में अपने सुरों का जादू चलाते नजर आएंगे. जी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो की कुछ झलक शेयर की है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिनाले की शाम कितनी शानदार होने वाली है. यह शो आज रात 8 बजे जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा जी5 जियो ऐप के जरिए ऑनलाइन भी आप शो को देख सकते हैं.
बता दें करीब 3 महीन के सफर के बाद सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस को 2019 का विजेता मिलेगा. साल 2017 में श्रेयण भट्टाचार्य और अंजलि गायकवाड़ ने फाइनल का खिताब जीता था. ऐसा पहली बार था जब फिनाले में एक नहीं दो लोगों को विजेता घोषित किया गया था. सा रे गा मा पा एक इंडियन सिंगिंग रियलिटी टीवी शो है. यह भारत का सबसे पुराना चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है. इसका शो का सबसे पहला प्रसारण साल 1995 में जी टीवी पर हुआ था.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…