Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sa Re Ga Ma Pa Li’l 2019 Grand Finale: सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस 2019 का फिनाले शुरू, जानें कब कहां कैसे देखें.

Sa Re Ga Ma Pa Li’l 2019 Grand Finale: सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस 2019 का फिनाले शुरू, जानें कब कहां कैसे देखें.

Sa Re Ga Ma Pa Li’l 2019 Grand Finale: सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस 2019 का फिनाले शुरू हो चुका है. इस फिनाले में शो के 6 फाइनलिस्ट प्रीतम आचार्य, सुगंधा तिथि, आस्था दास, आयुष केसी, अनुष्का पात्रा और मोहम्मद फैज के बीट ट्रॉफी के लिए सुरों का महसंग्राम होगा. यह शो आज रात 8 बजे जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा जी5 जियो ऐप के जरिए ऑनलाइन भी आप शो को देख सकते हैं.

Advertisement
Sa Re Ga Ma Pa Li’l 2019 Grand Finale
  • June 9, 2019 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस 2019 का आज यानि रविवार को ग्रंड फिनाले है. आज शो के 6 फाइनलिस्ट प्रीतम आचार्य, सुगंधा तिथि, आस्था दास, आयुष केसी, अनुष्का पात्रा और मोहम्मद फैज के बीट ट्रॉफी के लिए सुरों का महसंग्राम होगा. इस रियलिटी शो के इस सीजन को रवि दुबे अमल मलिक ऋचा शर्मा और शान हॉस्ट कर रहे हैं. सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस के फाइनल एपिसोड में कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी इस शानदार शाम का हिस्सा बनने वाले हैं.

कुमार शानू, कविता कृष्णमूर्ति, मीका सिंह और बाबुल सुप्रियो जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर फिनाले की शाम में अपने सुरों का जादू चलाते नजर आएंगे. जी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो की कुछ झलक शेयर की है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिनाले की शाम कितनी शानदार होने वाली है. यह शो आज रात 8 बजे जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा जी5 जियो ऐप के जरिए ऑनलाइन भी आप शो को देख सकते हैं.

बता दें करीब 3 महीन के सफर के बाद सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस को 2019 का विजेता मिलेगा. साल 2017 में श्रेयण भट्टाचार्य और अंजलि गायकवाड़ ने फाइनल का खिताब जीता था. ऐसा पहली बार था जब फिनाले में एक नहीं दो लोगों को विजेता घोषित किया गया था. सा रे गा मा पा एक इंडियन सिंगिंग रियलिटी टीवी शो है. यह भारत का सबसे पुराना चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है. इसका शो का सबसे पहला प्रसारण साल 1995 में जी टीवी पर हुआ था.

Tags

Advertisement