Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनाली में भारी बरसात में फंसे Ruslaan सुरक्षित पहुंचे मुंबई, वीडियो शेयर कर कही ये बात

मनाली में भारी बरसात में फंसे Ruslaan सुरक्षित पहुंचे मुंबई, वीडियो शेयर कर कही ये बात

मुंबई: टेलीविजन एक्टर रुस्लान मुमताज पिछले कुछ दिनों मनाली में आईं बाढ़ में फंसे हुए थे। वहीं अब अभिनेता ने अपना अपडेट दिया है और कहा है कि वह मनाली से सुरक्षित निकल गए हैं। रुस्लान मुमताज वहां से सुरक्षित वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें […]

Advertisement
Ruslaan Mumtaz Came Out Of Manali Safely
  • July 14, 2023 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: टेलीविजन एक्टर रुस्लान मुमताज पिछले कुछ दिनों मनाली में आईं बाढ़ में फंसे हुए थे। वहीं अब अभिनेता ने अपना अपडेट दिया है और कहा है कि वह मनाली से सुरक्षित निकल गए हैं। रुस्लान मुमताज वहां से सुरक्षित वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।

Ruslan Mumtaz Stranded In Heavy Rain In Manali Reached Mumbai Safely Actor  Shared Pictures And Videos | मनाली में भारी बारिश में फंसे Ruslaan Mumtaz सुरक्षित  पहुंचे मुंबई, एक्टर ने तस्वीरें और

रुस्लान ने शेयर किया वीडियो

दरअसल बीते कुछ दिनों से रुस्लान मुमताज भारी बरसात और बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश के मनाली में फंसे हुए थे। अभिनेता सोशल मीडिया पर लगातार अपना अपडेट दे रहे थे। अब रुस्लान मुमताज वहां से सुरक्षित वापस मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। रुस्लान ने वीडियो शेयर कर लिखा कि मेरी जान बख्शने के लिए धन्यवाद। दूसरे वीडियो पर एक्टर ने कैप्शन लिखा कि बाय बाय, दोबारा मिलेंगे, जब आपका मूड अच्छा होगा। साथ ही रुस्लान ने फ्लाइट की टिकट दिखाते हुए लिखा कि बस प्रार्थना
कीजिए कि मुंबई पहुंच जाऊं, गुड बाय मनाली।

Ruslan Mumtaz Stranded In Heavy Rain In Manali Reached Mumbai Safely Actor  Shared Pictures And Videos | मनाली में भारी बारिश में फंसे Ruslaan Mumtaz सुरक्षित  पहुंचे मुंबई, एक्टर ने तस्वीरें और

वीडियो शेयर कर कही ये बात

दरअसल कुछ दिनों पहले अभिनेता ने मनाली का वीडियो शेयर कर कहा था कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं मनाली में फंस जाऊंगा.. जहां कोई नेटवर्क नहीं है.., घर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है.. सड़कें ब्लॉक हैं जिसकी वजह से मैं शूट भी नहीं कर पा रहा हूं। मैंने सामने से एक सुंदर जगह को काफी भयानक होते देखा है। एक्टर ने आगे कहा कि मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि इसे देखकर मुझे खुश होना चाहिए या दुखी.., बेहद ही सुंदर जगह में कठिन वक्त…, मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे खुश होना चाहिए.., दुखी होना चाहिए.., आभारी होना चाहिए..। रुस्लान मुमता ने आगे अपडेट देते हुए कहा कि बरसात रुक गई है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं अभी अपने होटल में हूं, और मैं ठीक हूं। जल्द ही हम मुंबई पहुंच जाएंगे।

Advertisement