नई दिल्ली: इस समय देओल परिवरा में खुशियों का माहौल हैं। जानकारी दे दें कि कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी, ऋषभ शाह संग शादी के बंधन में बंधी हैं। राजस्थान में बेहद शाही अंदाज में निकिता की ग्रैंड वेडिंग हुई। वहीं इस शादी के चर्चे भी चर्चे खूब हुए हैं, तो ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर धर्मेंद्र(Rushabh Shah) के नए दामाद कौन हैं और क्या करते हैं?
जानकारी दे दें कि निकिता चौधरी, धर्मेंद्र की पहली पत्नि प्रकाश कौर की बड़ी बेटी अजिता देओल की बेटी हैं। वहीं ऋषभ एक एनआरआई के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निकिता और ऋषभ की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी। वहीं दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया फिर इस साल 31 जनवरी को शादी कर ली है।
बता दें कि अभय देओल ने अपनी भांजी और दामाद(Rushabh Shah) के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई भी दी थी। पोस्ट शेयर कर लिखा कि भाईयो और बहनों ये हैं दूल्हा और दुल्हन। इन दोनों को इनके नए चैप्टर के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें। दरअसल मैं आज भी अपनी भांजी में एक छोटी बच्ची देखता हूं लेकिन वो एक बहुत अमेजिंग औरत बन गई है।
दरअसल, निकिता चौधरी एक डेंटिस्ट हैं। जानकारी दे दें कि निकिता की मां अतिजा ने अमेरिका के एक डेंटिस्ट किरण चौधरी संग शादी की थी और फिर वो अपनी शादी के बाद कैलिफोर्निया में ही सेटेल हो गई थीं। इसके साथ ही निकिता की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम प्रिंयका है। इन दोनों बहनों की परवरिश अमेरिका में ही हुई है और दोनों ही अपने पिता की तरह डेंटिस्ट हैं।
ALSO READ:
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…