Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बल्जिंग डिस्क के कारण उड़ी अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की अफवाह

बल्जिंग डिस्क के कारण उड़ी अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की अफवाह

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन कर रही हैं लेकिन उनकी फिल्म के साथ साथ अनुष्का के प्रेगनेंसी की खबर भी जमकर सुर्खियों में है. संभल कर चलना और फोटो क्लिक कराते समय अपनी टमी को हाथ से छुपाना इन सभी बातों के चलते अनुष्का के फैंस को लग रहा है कि वो खुशखबरी सुनाने वाली हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए बताते हैं.

Advertisement
anushka sharma pregnancy
  • September 20, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का अनुष्का इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे लेकिन फिलहाल खबर अनुष्का की प्रेगनेंसी को लेकर है जिसकी इन दिनों खबर जोर शोर से चल रही है. लेकिन अनुष्का शर्मा की इस प्रेगनेंसी की खबर में कितनी सच्चाई है इस पर से भी हम पर्दा उठा देते हैं. दरअसल अनुष्का शर्मा बल्जिंग डिस्क से जूझ रही हूं और इस बीमारी के चलते उन्हें उठने बैठने में दिक्कत हो रही है. जिसके चलते अनुष्का शर्मा के फैंस को ये लगा कि अनुष्का प्रेगनेंट हैं.

इतना ही नहीं आपको बता दें हाल ही में अनुष्का शर्मा ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं जिसमें फोटो क्लिक करवाने के दौरान उन्होंने अपने टमी को हाथ से छुपा लिया हालांकि ये उनका फोटो खिचवाने का तरीका था लेकिन यहां पर भी उनके फैंस को लगा कि अनुष्का हाथ से अपने बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं. तो इन सभी बातों से ये तो साफ हो गया है कि अनुष्का प्रेगनेंट नहीं हैं बल्कि बीमारी के चलते उनका हाल बेहाल है. बाकी उम्मीद है अनुष्का और उनके पति विराट कोहनी इस तरह की खुशखबरी को अपने फैंस से नहीं छुपाएंगे. 

अनुष्का शर्मा की फिल्म की बात करें तो सुई धागा में वो एक साधारण महिला का रोल प्ले कर रही हैं जोकि साड़ी पहने सुई धागा से सिलाई कढ़ाई करते नजर आएगी और उनके पति का रोल फिल्म में वरुण धवन निभा रहे हैं. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही हैं और खास बात ये है कि सिल्वरस्क्रीन पर पहली बार अनुष्का के साथ वरुण की जोड़ी देखने को मिलेगी.  

https://www.instagram.com/p/Bn6WEbSB91o/?taken-by=anushkaswonder

https://www.instagram.com/p/Bn6QspLBy-o/?taken-by=anushkaswonder

#SuiDhaagaChallenge: शाहरुख खान ने इस तरह से पूरा किया अनुष्का शर्मा का सुई धागा चैलेंज, देखिए मजेदार वीडियो

Sui Dhaaga Sab Badhiya Hai Song Teaser: वरूण धवन- अनुष्का शर्मा की सुई धागा के गाने सब बढ़िया का देखिए मजेदार टीजर

 

Tags

Advertisement