Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज के बाद ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ लंदन में करेंगी शादी !

सोनम कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज के बाद ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ लंदन में करेंगी शादी !

सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अफवाह है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा जून में लंदन में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते है. मीडिया की खबरों के अनुसार सोनम फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के रिलीज के बाद जून में शादी करेंगी.

Advertisement
rumore: sonam kapoor will tie to knot with her boyfriend after release the film veere di wedding !
  • March 24, 2018 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज होने के बाद सोनम कपूर जून में अरने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर सकती हैं. सोनम कपूर आनंद एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं. विराट और अनुष्का की शादी के बाद से सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को लेकर खबरें आ रही थी. कि दोनों इसी साल राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. लेकिन दुबई में अचानक श्रीदेवी की मौत के बाद से खबरें आई की इस साल सोनम कपूर और आनंद की शादी नहीं होगी. लेकिन मीडिया में एक बार फिर अफवाह है कि लंदन में सोनम और आनंद की शादी होगी. इस शादी समारोह में केवल परिवार के लोग शामिल होंगे.

बहरहाल इस बात में कितनी सच्चाई है तो यह केवल सोनम कपूर, आनंद और उनका परिवार ही बता सकता है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की तरफ से अभी तक इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. सोनम और आनंद ने कभी अपने रिश्ते की बात भी मीडिया में नही कही है लेकिन उनकी तस्वीरों ने बया किया है कि यह दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे है और जल्द शादी भी करने वाले हैं. सोनम कपूर अक्सर अपनी आनंद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

हाल ही सोनम कपूर श्रीदेवी की अतिंम यात्रा में व्बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ आई थी. दोनों को साथ में देखकर इस बात की पुष्टी हो गई थी कि दोनों एक दूसरे से कितने करीब हैं. सोनम कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज होने वाली है. सोनम कपूर को फिल्म पैडमैन में निभाए किरदार के लिए काफी सराहा गया है. एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया की उन्हें दुल्हन जैसा श्रृंगार करना पंसद हैं.

क्राइम प्रेट्रोल शो को अनूप सोनी ने कहा अलविदा, 8 साल का समय रहा शानदार

बागी 2 एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को क्यों कहा भाई ?

Tiger Shroff Photos: 25 फोटो में देखिए टाइगर श्रॉफ का हॉट, हैंडसम और डैशिंग लुक

Tags

Advertisement