Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक बनेंगी ट्विन्स की मां, अभिनव हुए शॉक्ड

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक बनेंगी ट्विन्स की मां, अभिनव हुए शॉक्ड

नई दिल्लीः रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी फेज को बहुत अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। अब रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) ने बताया है कि वो ट्विन्स बच्चों की मां बनने वाली हैं। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया। साथ ही रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की है और उस खास मोमेंट के […]

Advertisement
Rubina Dilaik: Rubina Dilaik will become the mother of twins, Abhinav is shocked
  • November 28, 2023 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी फेज को बहुत अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। अब रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) ने बताया है कि वो ट्विन्स बच्चों की मां बनने वाली हैं। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया। साथ ही रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की है और उस खास मोमेंट के बारे में बताया जब उन्हें पहली बार ट्विन प्रेग्नेंसी का पता चला था।

रुबीना दिलैक ने क्या बतया ?

एक्टर रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) ने बताया- जब हमें पहली बार पता चला कि हमें जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, तो मुझे आज भी अभिनव का रिएक्शन याद है। वो अभिनव शॉक्ड हो गए थे। अभिनव ने कहा था- ऐसा नहीं हो सकता। तो मैंने कहा ये सच है और डॉक्टर भी ये ही कह रहे है। हम जैसे ही क्लीनिक से घर आने लगे तो पूरे रास्ते हमने एक-दूसरे से बात ही नहीं की।

डॉक्टर ने दी रुबीना को सलाह

रुबीना दिलैक ने आगे कहा- हम बहुत एक्साइटेड और खुश थे। लेकिन जब जुड़वा बच्चों का पता चला तो ये हमारे लिए डबल सरप्राइज था। हम दोनो पूरे रास्ते शांति से घर पहुंचे. हम एक्सप्रेस ही नहीं कर पाए। फिर जब हम घर पहुंचे तो हमे ये एहसास हुआ कि हमने पूरे रास्ते बात ही नहीं की और जब हम घर पहुंचे तो अभिनव ने मुझसे पूछा कि तुम्हें क्या कहना है। फिर हमने एक-दूसरे को थोड़ा वक्त दिया। अगले दिन ब्लड टेस्ट होना था। उस दौरान डॉक्टर ने फिर से हमें क्लीनिक पर बुलाया और कहा कि मुझे ज्यादा सतर्क रहने की सलह दी।

 

यह भी पढ़े: BOLLYWOOD: बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस का निधन

Advertisement