बिग बॉस 12 के शो का आगाज हो चुका हैं. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के घर में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर रही हैं. इस बार शो में कॉमर और सेलिब्रटि की जोड़ी ने देखने को मिलने वाली हैं. सीरियल शक्ति-अस्तिव्त की मेन लीड एक्ट्रेस हैं और वो बेहद खूबसूरत भी हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 12 आज से शुरु हो रहा हैं . बिग बॉस के शो में इस बार कंटेस्टेंट के रुप में रुबीना नजर आने वाली हैं. जो अपनी सूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वो टीवी सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व’ में लीड रोल में हैं. रुबीना इस में किन्नर को रोल प्ले कर रही हैं. सीरियल में वो संस्कारी बहू के रुप में देखा गया हैं. पर वो वास्तविक जीवन में काफी बोल्ड लुक में रहती हैं. वो बला की खूबसूरत हैं.
बिग बॉस के शो में इस बार काफी धमाल देखने को मिलेगा. इस बार शो में 6 सेलिब्रिटिज और 7 कॉमनर नजर आने वाले हैं. बिग बॉस में पहले की तरह ही आउटहाउस कॉन्सेप्ट रखा है जिस में वोटिंग के हिसाब से ही हाउस के अंदर जाएगें आउटहाउस कॉन्से में इस बार दो जोड़ियों को रखा गया है
रुबीना दिलैक सेलेब्रटिज कंटेस्टेंट के रुप में घर में एंट्री करने जा रही हैं. शो पर जाने के लिए रुबीना काफी खुश हैं. रुबीना ने शो कर इंतजार काफी दिनों से किया था. रुबीना फाल्गुनी पाठक के ऐल्बम में भी दिखाई दी थी. रुबीना ने जल्द ही अभिनव के साथ शादी की थी. उन कई अवॉर्ड भी मिले है. दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवॉर्डस, आईटीए अवॉर्ड्स, जी गोल्ड अवॉर्ड्स, शामिल हैं. उन को काफी अच्छा डांस भी आता हैं. वो शो नचले वे विद सरोज खान में भाग ले चुकी हैं. रुबीना दिलैक बिग बॉस के घर में कुछ शानदार करने जा रही हैं.
#BiggBoss12: #Shakti actor #RubinaDilaik to enter the house as a contestant? Know the details here#BB12https://t.co/f0cny0x0W0 pic.twitter.com/YmVWE41i40
— Pinkvilla Telly (@PinkvillaTelly) September 16, 2018
https://www.instagram.com/p/BcZ3Ydpgm8A/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/Bd7sVZgAFDe/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BeBPqgKABGO/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/Beh_dL8gSW6/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BhBqUKTgkTK/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BiKNDi8geNd/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/Bl21gbmlK4h/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/Bl-AqVGDrRF/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BmxfCWhD4eQ/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/Bbb7bL_Dhgi/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
https://www.instagram.com/p/BWJ8PC9AK2p/?hl=en&taken-by=rubinadilaik
रूबिना दिलैक ने बर्थडे पर पति अभिनव शुक्ला के साथ किया लिपलॉक, वीडियो वायरल