नई दिल्लीः बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक हाल ही दो बेटियों की मां बनी हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि टीवी की बॉस लेडी ने दो खूबसूरत नन्ही परियों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के ट्रेनर ने भी सोशल मीडिया पर पहले ये पोस्ट साझा की थी कि उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट करके सिर्फ ‘बधाई हो’ कर दिया था। जब से एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के मां बनने की खबर सामने आई थी, तब से फैंस बस उनकी बेटियों की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि खुद टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने अपनी बेटियों की फोटोज के साथ-साथ उनके नाम क्या रखें हैं, इस बात का भी खुलासा कर दिया है।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के पैरेंट बनने की खबर तो हाल ही में आई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में खुलासा करते हुए बताया कि उनकी ट्विन गर्ल के जन्म को आज 1 महीना पूरा हो गया है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुबीना दिलैक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी बेटियों का जन्म बीते महीने नवंबर में गुरु पूरब के खास मौके पर हुआ था।
पुष्टि के साथ-साथ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बेटियों की एक झलक भी साझा की। पहली फोटो में जहां रुबीना और अभिनव ने अपनी दोनों बेटियों को बड़े ही प्यार से गोद में लिया हुआ है, तो वहीं दूसरी फोटो में दोनों बेटियों के नन्हें-नन्हें हाथ नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह और एक्टर अभिनव शुक्ला अपने घर बेटियों के जन्म के बाद पूजा पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रुबीना और अभिनव ने इस पोस्ट को साझा करने के साथ ही अपनी बेटियों के नाम का भी एलान किया। टीवी के इस फेमस कपल ने अपनी बेटियों के नाम जीवा और एधा रखा है। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, हम ये साझा करते हुए बहुत खुश और उत्साहित हैं कि हमारी बेटियां जीवा और एधा आज पूरे एक महीने की हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें – http://Clogged Arteries: हार्ट डिजीज का कारण बन सकती हैं ब्लॉकेज आर्टरी, इन सुपरफूड्स से बनाएं दिल को हेल्दी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…