RRR ने फिर लहराया अपने जीत का परचम , जीता बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का खिताब

मुंबई। गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में जीत के बाद साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश को फिर से एक बार प्राउड कराया है। बता दें , फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में भी अपना इतिहास रच दिया है। फिल्म मेकर एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और […]

Advertisement
RRR ने फिर लहराया अपने जीत का परचम , जीता बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का खिताब

Tamanna Sharma

  • January 16, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में जीत के बाद साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने देश को फिर से एक बार प्राउड कराया है। बता दें , फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में भी अपना इतिहास रच दिया है। फिल्म मेकर एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है।

ट्वीट कर दी गई जानकारी

जानकारी के मुताबिक, 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्विट में लिखा गया था , “@RRRMovie की कास्ट और क्रू को बहुत बधाई – बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए #criticschoice अवार्ड के विजेता। #CriticsChoiceAwards” जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म के “नाटू नाटू” गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स भी अपने नाम किया है।

एसएस राजामौली ने जताई ख़ुशी

क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में एसएस राजामौली सेरेमनी में बेहद खुश दिखाई दे रहे है। बता दें , इस क्लिप में राजामौली ट्रॉफी के साथ शटरबग्स के लिए पोज देते हुए भी दिखाई दिए थे।इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हैंडल चीयर्स ऑन अ वेल डिजर्व्ड विन @RRRMovie ।” इसके अलावा क्लिप में राजामौली रेड और ग्रे मफलर के साथ खाकी रंग की पैंट और ब्राउन कलर के कुर्ता पहने हुए नज़र आए है ।

Advertisement