Advertisement

RRR Hindi Box Office Record : बाहुबली 2 समेत इन फिल्मों के आगे झुकी RRR, हुई पस्त!!

RRR Hindi Box Office Record नई दिल्ली, RRR Hindi Box Office Record एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है. साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म धमाके के साथ थिएटर्स में आयी और अब आगे बढ़ रही है. नहीं टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड एसएस […]

Advertisement
RRR Hindi Box Office Record : बाहुबली 2 समेत इन फिल्मों के आगे झुकी RRR, हुई पस्त!!
  • March 28, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

RRR Hindi Box Office Record

नई दिल्ली, RRR Hindi Box Office Record एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है. साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म धमाके के साथ थिएटर्स में आयी और अब आगे बढ़ रही है.

नहीं टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर सिनेमा घरों में हंगामे के साथ दस्तक दे चुकी है. लेकिन अभी भी फिल्म के नाम कई रिकार्ड्स दर्ज़ नहीं हुए हैं. आपको बता दें, राजामौली की ही फिल्म बाहुबली 2 मैदान में ट्रिप्पल आर के सामने तिकी हुई है. माना जा रहा था कि आरआरआर सिनेमा घरों में आते ही अपनी ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देगी लेकिन ऐसा होता अब दिख नहीं रहा है.

रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली की फिल्म आरआरआर पहले शनिवार में बाहुबली 2 जितना कलेक्शन करने में असफल रही है. जहां फिल्म के हिन्दी वर्ज़न ने स्क्रीन से 23.75 करोड़ रुपये वसूले वहीँ बाहुबली 2 का रिकॉर्ड 40.50 करोड़ का रहा था.

साहो को भी नहीं पछाड़ पायी आरआरआर

बात करें साहो फिल्म की तो प्रभास की इस फिल्म का भी रिकॉर्ड आरआरआर तोड़ती नहीं दिख रही है. आपको बता दें, हिंदी बॉक्स ऑफिस से 25.20 करोड़ की कमाई करने वाली साहो भी मैदान में टिकी हुई है.

2.0 भी है आगे

बात करें रजनी कांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 की तो इस फिल्म ने भी अपने पहले शनिवार के दिन आरआरआर से अधिक की कमाई की थी. जहां फिल्म ने अपने पहले शनिवार में 25 करोड़ की कमाई की थी.

बाहुबली- द बिगनिंग से निकली आगे

राजामौली की फिल्मों से ही तुलना करें तो साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने बाहुबली 1 को वीकेंड कलेक्शन में पछाड़ा है. जहां बाहुबली के पहले भाग ने पहले शनिवार के दिन 7.10 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement