बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बाहुबली सीरीज की फिल्मों से धमाल मचाने के बाद फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम आरआरआर (RRR) है. इस फिल्म का पूरा नाम क्या है, इसके बारे में डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म का ऐक्शन-पैक्ड पोस्टर आज यानी गुरुवार 14 मार्च को रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. RRR 30 जुलाई 2020 को कई भाषाओं में रिलीज होगी.
इस फिल्म में बाहुबली फेम एसएस राजामौली के साथ फिल्म मागाधीरा में काम कर चुके तेलुगू स्टार राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर भी है. बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इस फिल्म में काफी अहम भूमिका में हैं. आरआरआर में राम चरण तेजा और अजय देवगन की जोड़ी अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव जैसा जादू दिखा पाएंगे या नहीं, इसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में अजय देवगन और राम चरण तेजा के साथ आलिया भट्ट भी हैं.
मालूम हो कि RRR 1920 के आसपास के अल्लुरी सीतारामाराजु और कोमाराम भीम नामक दो स्वतंत्रता सेनानी की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. गुरुवार को इस फिल्म के बारे में बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें बताया कि इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी है और इसका बजट करीब 400 रुपये है.
मालूम हो कि बाहुबली के बाद लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि एसएस राजमौली महाभारत को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं और उन्होंने आमिर खान समेत अन्य बड़े स्टार्स को अप्रोच किया है, लेकिन बाद में उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह फिलहाल महाभारत पर आधारित फिल्म नहीं बना रहे हैं. बाद में उन्होंने घोषणा की कि वह RRR नाम से फिल्म बना रहे हैं, जिसमें अजय देवगन काम करेंगे. इसके बाद गुरुवार को ही घोषणा की गई कि RRR में आलिया भट्ट भी दिखेंगी. यहां बता दूं कि एसएस राजामौली राम चरण तेजा के साथ मागाधीरा जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं. राम चरण और एसएस राजामौली की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए ट्रीट से कम नहीं है.
Kesari new dialogue: रौंगटे खड़े कर देगा अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह दमदार डायलॉग, देखें Video
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…