Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • RRR First Poster Release Date: बाहुबली के बाद अब RRR में अजय देवगन और राम चरण तेजा का जलवा दिखाएंगे एसएस राजामौली, दमदार पोस्टर रिलीज

RRR First Poster Release Date: बाहुबली के बाद अब RRR में अजय देवगन और राम चरण तेजा का जलवा दिखाएंगे एसएस राजामौली, दमदार पोस्टर रिलीज

RRR First Poster Release Date: बाहुबली सीरीज की फिल्मों के बाद फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. गुरुवार को राजामौली की अगली फिल्म RRR का दमदार पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें अजय देवगन और राम चरण तेजा जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी हैं पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म के रिलीज की भी घोषणा की गई है. करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आएगी. इस फिल्म में कलंक स्टार आलिया भट्ट और डेजी एडगार जोन्स भी हैं.

Advertisement
RRR, Ajay devgn, Ram charan teja, Alia Bhatt
  • March 14, 2019 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बाहुबली सीरीज की फिल्मों से धमाल मचाने के बाद फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम आरआरआर (RRR) है. इस फिल्म का पूरा नाम क्या है, इसके बारे में डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म का ऐक्शन-पैक्ड पोस्टर आज यानी गुरुवार 14 मार्च को रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. RRR 30 जुलाई 2020 को कई भाषाओं में रिलीज होगी.

इस फिल्म में बाहुबली फेम एसएस राजामौली के साथ फिल्म मागाधीरा में काम कर चुके तेलुगू स्टार राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर भी है. बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इस फिल्म में काफी अहम भूमिका में हैं. आरआरआर में राम चरण तेजा और अजय देवगन की जोड़ी अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव जैसा जादू दिखा पाएंगे या नहीं, इसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में अजय देवगन और राम चरण तेजा के साथ आलिया भट्ट भी हैं.

मालूम हो कि RRR 1920 के आसपास के अल्लुरी सीतारामाराजु और कोमाराम भीम नामक दो स्वतंत्रता सेनानी की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. गुरुवार को इस फिल्म के बारे में बताने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें बताया कि इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी है और इसका बजट करीब 400 रुपये है.

मालूम हो कि बाहुबली के बाद लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि एसएस राजमौली महाभारत को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं और उन्होंने आमिर खान समेत अन्य बड़े स्टार्स को अप्रोच किया है, लेकिन बाद में उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह फिलहाल महाभारत पर आधारित फिल्म नहीं बना रहे हैं. बाद में उन्होंने घोषणा की कि वह RRR नाम से फिल्म बना रहे हैं, जिसमें अजय देवगन काम करेंगे. इसके बाद गुरुवार को ही घोषणा की गई कि RRR में आलिया भट्ट भी दिखेंगी. यहां बता दूं कि एसएस राजामौली राम चरण तेजा के साथ मागाधीरा जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं. राम चरण और एसएस राजामौली की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए ट्रीट से कम नहीं है.

https://twitter.com/RRRMovie/status/1106076662167277568

Kesari new dialogue: रौंगटे खड़े कर देगा अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह दमदार डायलॉग, देखें Video

Kartik Aaryan Commented On Ananya Panday: पति पत्नी और वो एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी को – स्टार अनन्या पांडे की फोटो पर ये क्या कर दिया कमेंट

Tags

Advertisement