RRR Box Office Collection Day 1: आरआरआर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ बंपर ओपनिंग के साथ की इतनी कमाई

RRR Box Office Collection Day 1 नई दिल्ली, RRR Box Office Collection Day 1 एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ अब सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को 25 मार्च को देश भर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया. जहां फिल्म की पहले दिन की कमाई ने वाकई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. […]

Advertisement
RRR Box Office Collection Day 1: आरआरआर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ बंपर ओपनिंग के साथ की इतनी कमाई

Riya Kumari

  • March 26, 2022 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

RRR Box Office Collection Day 1

नई दिल्ली, RRR Box Office Collection Day 1 एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ अब सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को 25 मार्च को देश भर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया. जहां फिल्म की पहले दिन की कमाई ने वाकई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

फिल्म को बताया मास्टरपीस

तेलुगु स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म आरआरआर ने सिनेमा में आते ही तहलका मचा दिया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था जहां फिल्म के रिलीज़ होने के बाद भी इसे देखा जा सकता है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग अब इसे मास्टरपीस बता रहे हैं. जहां फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन भी शानदार रहा.

इतनी रही पहले दिन की कमाई

जानकारी के अनुसार फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पहले दिन अपने नाम किया है. फिल्म का कलेक्शन तमिलनाडू में 10 करोड़ और कर्नाटक में 14 करोड़ रहा. गौरतलब रहे कि कर्नाटक ही वह राज्य है जहां से फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही इसका विरोध किया जा रहा था. केरल में फिल्म ने 4 करोड़ का बिज़नेस किया. वहीं फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने कुल 25 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है.

ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन

तेलुगू में 120 करोड़
तमिल में 10 करोड़
हिंदी में करोड़
कर्नाटक में 14 करोड़
केरल में 4 करोड़
ओवरसीज में 75 करोड़
टोटल कलेक्शन – 260 करोड़

अपेक्षित थी इतनी कमाई

फिल्म को लेकर इतनी कमाई की ही अपेक्षा की जा रही थी. जहां फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.
इस फिल्म के साथ रिलीज़ से पहले ही एक रिकॉर्ड जुड़ गया था. जहां फिल्म रिलीज़ से पहले ही 800 करोड़ रूपए कमा चुकी थी. दरअसल फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ एडवांस बुकिंग हो की गयी थी. इसे देख कर फिल्म की ये ताबड़तोड़ कमाई होनी लाज़मी थी.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement