Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • RRKPK : ‘व्हाट झुकमा’ गाना हुआ रिलीज, आलिया और रणवीर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

RRKPK : ‘व्हाट झुकमा’ गाना हुआ रिलीज, आलिया और रणवीर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

नई दिल्ली : करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ आज रिलीज हो गया है. ये गाना पार्टियों में धमाल मचा देगा। ‘व्हाट झुमका’ गाना रिलीज हुआ करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का दूसरा गाना ‘व्हाट […]

Advertisement
RRKPK : ‘व्हाट झुकमा’ गाना हुआ रिलीज, आलिया और रणवीर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
  • July 12, 2023 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ आज रिलीज हो गया है. ये गाना पार्टियों में धमाल मचा देगा।

‘व्हाट झुमका’ गाना रिलीज हुआ

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ रिलीज हो गया है. यह गाना आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है.

अरिजीत सिंह ने गाया गाना

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गाया है। इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम का है। इस गाने को आज दोपहर 12 बजे यूट्यूब पर लाइव रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में प्रतिष्ठित ‘झुमका गिरा रे’ के कुछ शब्द लिए हैं, और इसके साथ ही अपना खुद का स्पिन भी जोड़ा गया है।

फिर साथ आए आलिया-रणवीर

फिल्म गली बॉय के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर एक साथ फिर से दिखने वाले हैं। बॉलीवुड की टिपिकल लव स्टोरीज की तरह यहां भी आलिया बर्फ की वादियों में साड़ी पहनते हुए रणवीर सिंह के संग रोमांस करती हुई दिखती हैं। इस फिल्म के टीजर में जिस तरह से मां दूर्गा की पूजा को दिखाया गया है,

उससे यह साफ है कि फिल्म में रानी ( आलिया) एक बंगाली परिवार से है. जहां लव सॉन्ग पर दोनों डांस करते है, तो दूसरी तरफ फिल्म में झगड़े-आंसू को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. आलिया-रणवीर की जोड़ी में करण जौहर के रोमांस का तड़का देखने को मिलने वाला है. फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ कानों में मिश्री की तरह घुलता दिख रहा है।

यह भी पढ़े : 

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का टीज़र हुआ रिलीज़, 7 साल बाद करण जौहर की वापसी, दिखी झलक

अनपढ़ नेताओं वाले बयान पर काजोल ने दी सफाई, कहा- लीडर को नीचा दिखाना नहीं

Advertisement