नई दिल्ली : करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म के ट्रेलर और कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता को बढ़ा दिया हैं। अब इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी कर दिया. बता दें, इस फिल्म में कई जगह पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच में अपना क्रेज बना चुकी है। एक बार फिर से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी हिट हो रही है। जहां फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में व्यस्त चल रही है, तो वहीं सेंसर बोर्ड भी पूरी तरह से हरकत में आ गई हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से कुछ सीन्स को हटाने का आदेश जारी किया है। क्योंकि बताया जा रहा है कि फिल्म में गालियों का इस्तेमाल किया गया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर सहित अब तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म का रिलीज से पहले फैंस के बीच में जबरदस्त क्रेज बन गया है. जहां ये फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर कैंची चला दी है. दरअसल फिल्म में कई जगह गालियों और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिस वजह से सेंसर बोर्ड ने आदेश दिया है कि फिल्म के कुछ सीन्स को हटा दिया जाए।
फिल्म गली बॉय के बाद आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर एक साथ फिर से दिखने वाले हैं। बॉलीवुड की टिपिकल लव स्टोरीज की तरह यहां भी आलिया बर्फ की वादियों में साड़ी पहनते हुए रणवीर सिंह के संग रोमांस करती हुई दिखती हैं। इस फिल्म के टीजर में जिस तरह से मां दूर्गा की पूजा को दिखाया गया है,
उससे यह साफ है कि फिल्म में रानी ( आलिया) एक बंगाली परिवार से है. जहां लव सॉन्ग पर दोनों डांस करते है, तो दूसरी तरफ फिल्म में झगड़े-आंसू को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. आलिया-रणवीर की जोड़ी में करण जौहर के रोमांस का तड़का देखने को मिलने वाला है. फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ कानों में मिश्री की तरह घुलता दिख रहा है।
RRKPK : ‘व्हाट झुकमा’ गाना हुआ रिलीज, आलिया और रणवीर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का टीज़र हुआ रिलीज़, 7 साल बाद करण जौहर की वापसी, दिखी झलक
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…