नई दिल्ली : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करीब 180 करोड़ रूपये की निर्माण और प्रचार लागत के साथ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिम भी रिलीज होने से पहले वो सब कर रही है जिसकी वजह से हिंदी की बड़ी से बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।
सोमवार की सुबह यह खबर सामने आई की इस फिल्म ने तो अपनी लागत का 90 फीसदी रिलीज से पहले वसूल लिया गया है। अब फिल्म के निर्माता को किसी बात की टेंशन नहीं है कि यह फिल्म चले या फ्लॉप हो। फिल्म के सितारे बीते दिन बरैली तक चार्टर्ड प्लेन से हो आए और वहां ये खबर फैल गई कि रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया के साथ बरैली का झुमका देखने गए हैं।
बरैली शहर में बीते दिन सभी लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज मिला कि बरैली झुमका तिराहे पर शाम 4 बजे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का प्रमोशन होने वाला है। थाना सीबीगंज क्षेत्र में झुमका तिराहे पर शनिवार शाम 4 बजे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने वाले है।
ये मैसेज एक स्थानीय आदमी ने दर्जनों लोगों को दिया और इस मैसेज से ये बात साफ है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म का प्रमोशन भले ही बहुत तगड़ा किया जा रहा है लेकिन फिल्म की मार्केटिंग टीम लोगों के दिलों तक ये बात पहुंचाने में असफल रही कि फिल्म में रणवीर सिंह या रणबीर कपूर है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का हर शहर में प्रचार किया जा रहा हैं। महाराष्ट्र और गुजरात के बाद फिल्मी सितारें उत्तर प्रदेश गए और अब इसके बाद कोलकाता जाएंगे। फिल्म का शहर शहर प्रचार को लेकर निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘लाइगर’ के अभिनेता विजय देवराकोंडा से फिल्म की रिलीज से पहले सवाल पूछा गया था।
सवाल यह था कि जितनी भीड़ इन कार्यक्रमों में सितारों को देखने की होती है, वे सब सिनेमाघरों तक आते भी हैं क्या, क्योंकि अगर ऐसा होता तो फिर कोई भी फिल्म फ्लॉप होती ही नहीं। साउथ के अभिनेता विजय ने इस सवाल पर जवाब दिया, ‘अभी तो फिल्म प्रचार की इस रणनीति का असर देखना बाकी है।’ फिल्म ‘लाइगर’ का हश्र क्या हुआ, ये सभी को पता है।
RRKPK : करण जौहर की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, हटाए गए डायलॉग
RRKPK : ‘व्हाट झुकमा’ गाना हुआ रिलीज, आलिया और रणवीर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…