Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Roshan Abdul Rahoof Jealous Priya Prakash Varrier: क्या प्रिया प्रकाश वारियर की पॉपुलैरिटी से जलते हैं ओरु अदार लव एक्टर अब्दुल रहूफ

Roshan Abdul Rahoof Jealous Priya Prakash Varrier: क्या प्रिया प्रकाश वारियर की पॉपुलैरिटी से जलते हैं ओरु अदार लव एक्टर अब्दुल रहूफ

Roshan Abdul Rahoof Jealous Priya Prakash Varrier: एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ की पहली फिल्म ओरु अदार लव इस 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में बिजी इस जोड़ी ने अपनी केमेस्ट्री के बारे में भी एक इंटरव्यू में राज खोला. अपने विंक वीडियो से रातोंरात फेमस हुए प्रिया प्रकाश वारियर से उनके कोस्टार रोशन अब्दुल के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री है.

Advertisement
oru adaar love co stars abdul raoof jealous of priya prakash varrier, here's the truth
  • February 11, 2019 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वॉरियर अपनी एक आंखों के इशारों से पूरी दुनिया को लट्टू कर चुकी है. अपनी पहली फिल्म ओरु अदार लव की रिलीज से पहले प्रिया  प्रकाश और फिल्म में उनके को-स्टार रोशन अब्दुल रहूफ के साथ उनकी केमेस्ट्री देख फैन्स भी इस जोड़ी के दीवाने हुए. अपने विंक वीडियो से सबको घायल करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहूफ की फिल्म ओरु अदार लव वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है.

फिल्म के प्रमोशन में लगे दोनों सितारों ने अपने इस वायरल वीडियो और एक दूसरे के साथ अपनी केमेस्ट्री के बारे में कई राज खोले. इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक इंटरव्यू में, उनसे प्रिया प्रकाश वॉरियर के साथ उनकी पॉपुलारिटी के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे उनसे कोई जलन नहीं है. असल में, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम सभी न्यूकमर्स हैं, इसलिए तुलना, जलन, के लिए कोई जगह नहीं है. मैं हमेशा उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

https://www.instagram.com/p/Br99XaZnnef/

प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहूफ स्टारर फिल्म ओरु अदार लव स्कूल रोमांस के आस पास बुनी कहानी है. इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन उमर लालू कर रहे हैं. मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हो रही फिल्म ओरु अदार लव से पहले ही प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहूफ की फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी है जिसका फायदा इन्हें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मिल सकता है. हालांकि, इनका सीधा सामना रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय से भी होने वाला है.

Priya Prakash Varrier Hot Kissing Scene: फिल्म ओरु अदार लव की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और रौशन रहमान का किसिंग वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

Priya Praksah Varrier Oru Adaar Love Release Date: इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ओरु अदार लव की रिलीज डेट तय, 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर चलाएंगी नैनों से बाण

https://www.youtube.com/watch?v=IITevTijsDs

https://www.instagram.com/p/Boea6rmHxG6/

https://www.instagram.com/p/BmAR8_GA6_A/

https://www.instagram.com/p/BiemfJTBIxs/

https://www.instagram.com/p/BhYl5J5hSb9/

https://www.instagram.com/p/BfAHUkth5xn/

Tags

Advertisement