बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की फिल्म रॉ, रोमियो अकबर वॉल्टर 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने बुलाया ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब मंगलवार को फिल्म का दूसरा गाना जी लेन दे रिलीज होने जा रहा है. फिल्म का ये रोमांटिक गाना होगा टीजर में सुनाई दे रही धुन से यही लग रहा है. जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी और गाने में दोनों की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री ने पहले ही दिल जीत लिया है.
रोमियो अकबर वॉल्टर में मौनी रॉय जॉन अब्राहम के अलावा जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. रोमियो अकबर वॉल्टर इंडिया और पाकिस्तान के खुफिया एजेंट्स पर आधारित फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर छो गया और इसके डायलॉग से जुड़े कई मीम्स सामने आए. फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत होगी. रोमियो अकबर वॉल्टर में जॉन अब्राहम 8 अलग अलग अवतार में नजर आएंगे जो कि फिल्म का एक दिलचस्प पार्ट होगा.
आपको बता दें रोमियो अकबर वॉल्टर का निर्देशन रॉबी गरिवाल कर रहे हैं. जॉन अब्राहम की ये चौथी देशभक्ति फिल्म होगी. इससे पहले वो फोर्स 2, परमाणु
द स्टोरी ऑफ पोखबरन, और सत्यमेव जयते में नजर आ चुके हैं. जॉन की इन तीनों फिल्मों में उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया था.
गौरतलब है कि रोमियो अकबर वॉल्टर के लिए मेकर्स की पहली पसंद सुशांत सिंह राजपूत थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए ना कह दिया जिसके बाद जॉन अब्राहम के हाथ ये फिल्म लग गई. मौनी रॉय के साथ उनकी जोड़ी देखने के लिए फैंस खासे उत्साहित हैं. ट्रेलर और पहले गाने को देख फैंस ने अच्छी प्रतिक्रिया दी अब फिल्म की बारी है.
रोमियो अकबर वॉल्टर बॉक्स ऑफिस पर अकेले दस्तक नहीं देगी इसके साथ विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी, तो ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. दरअसल विवेक ओबेरॉय की ये फिल्म की रिलीज डेट बदल कर 5 अप्रैल हुई है, खैर देखना होगा कि रोमियो अकबर वॉल्टर बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.
करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में…
सर्दी का मौसम अपने साथ ठंडी हवा, कम तापमान और बीमारियों का खतरा लेकर आता…
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने…
सप्ताह के पहेल दिन सोमवार को बॉम्बे एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने…
रविवार सुबह 7:35 बजे टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। डीएम-एसपी भी मस्जिद के अंदर…
कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत…