Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Romeo Akbar Walter Song Bulleya : रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म का गाना बुलैया रिलीज, मौनी रॉय और जॉन अब्राहम की दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

Romeo Akbar Walter Song Bulleya : रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म का गाना बुलैया रिलीज, मौनी रॉय और जॉन अब्राहम की दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

Romeo Akbar Walter Song Bulleya : अभिनेता जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और सुचित्रा कृष्ममूर्ति की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) का सॉन्ग बुलैया (Bulleya) रिलीज हो चुका है. जिसमें जॉन और मौनी रॉय की कमेस्ट्री देखने को मिली.

Advertisement
Romeo Akbar Walter Song Bulleya
  • March 14, 2019 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की फिल्म फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) का सॉन्ग बुलैया (Bulleya) रिलीज हो चुका है. जिसमें जॉन और मौनी रॉय नजर आ रहे हैं. वीडियो में जॉन अब्राहम गाना गाते तो मौनी शर्मातीं नजर आ रही हैं. बता दें हाल में ही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म एक देशभक्त जासूस की सच्ची कहानी पर आधारित है.

फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर का बुलैया सॉन्ग को रबी शेरगिल और शाहिद मालया ने गाया है. इस गाने के बोल अशोक पंजाबी ने लिखे हैं. वहीं म्युजिक सोहेल सेन ने दिया है. इस सॉन्ग के बोल और म्युजिक काफी शानदार है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर कुछ ही मिनटों में इस सॉन्ग वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. बता दें कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिस पर फैंस की शानदार प्रतिक्रिया आई. ये फिल्म एक जासूस बनने की कहानी और उनके सफर को दिखाया गया है.

गौरतलब है कि 1971 में बर्मा को लेकर लड़े गए युद्ध की कहानी को रॉय फिल्म दर्शाती है. जिसमें 13 दिनों तक चले युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. बर्मा का युद्ध दुनिया के सबसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण युद्ध में से एक हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम जासूस की भूमिका में हैं उनकी ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उनके अलावा जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और सुचित्रा कृष्ममूर्ति भी मुख्य किरदारों में से एक हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu_LTwflGiF/

Romeo Akbar Walter song Vande Mataram: जॉन अब्राहम कि फिल्म रॉ का गाना वंदे मातरम रिलीज, रगों में जोश और खून में गर्मी पैदा कर देगी सोनू निगम की आवाज

Tags

Advertisement