नई दिल्ली: रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने थिएटर में धमाकेदार एंट्री की है। 4 मिनट 58 सेकंड लंबे ट्रेलर के बाद दर्शकों में फिल्म के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है और 144 मिनट यानी 2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म ने शुरुआत की। बता दें, पहले 1 घंटे 44 मिनट तक सिर्फ इंट्रोडक्शन ही चलता है, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ-साथ बाकी किरदारों ने भी धुआंधार एंट्री की।
फिल्म की कहानी सिंघम के कश्मीर में आतंकवाद से निपटने के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को लीड करते हैं। वहीं उमर हाफिज नामक आतंकवादी को पकड़ने के बाद कहानी में एक नया मोड़ आता है, जब सिंघम की पत्नी अवनी कामथ, जो कल्चरल मिनिस्ट्री में काम लारती है, उसका अपहरण हो जाता है। इस दौरान सिंघम उसे डेंजर लंका से बचाने के लिए श्रीलंका का रुख करते हैं, जहां उनकी मदद के लिए सिंबा, सूर्यवंशी, सत्या और शक्ति शेट्टी भी शामिल होते हैं।
शांतनु श्रीवास्तव के दमदार डायलॉग्स फर्स्ट हाफ में काफी एनर्जी देखने को मिलती है, लेकिन सेकंड हाफ में एक्शन और इमोशन की बजाय सिर्फ डायलॉग्स होने के वजह से दर्शक थोड़े निराश हो जाते है। हालांकि चुलबुल पांडे की क्लाइमेक्स में एंट्री लोगों को पसंद आती है, जिसे सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है। वहीं फिल्म का एक्शन डायरेक्शन और इसका टाइटल ट्रैक “जय हनुमान” दर्शकों में जोश भर देता है।
अजय देवगन ने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म उनके कंधों पर टिकी रही। करीना कपूर ने अवनी के किरदार में अपनी प्रेजेंस और ग्रेस बनाए रखा है। वहीं शक्ति शेट्टी के रूप में दीपिका पादुकोण ने स्वैग और इमोशन लाने की कोशिश की है, परन्तु दर्शकों को उनसे कनेक्ट करने में थोड़ी मुश्किल हुई। इसके अलावा रणवीर सिंह की कॉमिक टाइमिंग और टाइगर श्रॉफ का एक्शन, दोनों ही दर्शकों को पसंद आए हैं। अर्जुन कपूर का रावण अवतार दिलचस्प है, हालांकि दूसरे हाफ में उनके कैरेक्टर का प्रभाव थोड़ा कम होता है। कुल मिलाकर, ‘सिंघम अगेन’ में एक्शन, स्टार अपीयरेंस और मनोरंजन के तौर पर अच्छी फिल्म है और एक बार इस फिल्म को देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन, जानें पूरी डिटेल्स