Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘Govinda ने लगातार दिए ब्लॉकबस्टर्स फिर भी नहीं मिला हक़….’ बोले Rohit Shetty

‘Govinda ने लगातार दिए ब्लॉकबस्टर्स फिर भी नहीं मिला हक़….’ बोले Rohit Shetty

नई दिल्ली : गोविंदा नाम लेते ही आपके मन में भी एक इस स्टार की छवि बन जाती होगी जो एक्टिंग, कॉमेडी और डांस तीनों में किसी से कम नहीं है. आज उसी गोविंदा का जन्मदिन है जिसने 90 के दशक में भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनका चार्म आज भी लोगों […]

Advertisement
‘Govinda ने लगातार दिए ब्लॉकबस्टर्स फिर भी नहीं मिला हक़….’ बोले Rohit Shetty
  • December 21, 2022 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : गोविंदा नाम लेते ही आपके मन में भी एक इस स्टार की छवि बन जाती होगी जो एक्टिंग, कॉमेडी और डांस तीनों में किसी से कम नहीं है. आज उसी गोविंदा का जन्मदिन है जिसने 90 के दशक में भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनका चार्म आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. हालांकि आज के समय में शोबिज वर्ल्ड में उन्हें वो मुकाम नहीं मिला है जो उन्हें मिलना चाहिए था. इसी बात का ज़िक्र किया है डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जिन्होंने गोविंदा के स्टार्डम पर खुलकर अपनी राय रखी है.

क्या बोले रोहित शेट्टी?

हाल ही में एक संचार चैनल से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने गोविन्दा पर बात की. उन्होंने अभिनेता के करियर चॉइस और सक्सेस पर भी अपनी राय दी है. वह कहते हैं- उस इंसान ने लगातार दस सालों तक सिर्फ ब्लॉक बस्टर्स दिए. गोविंदा और डेविड धवन ने मिलकर बैक-टू-बैक शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, जोड़ी नंबर वन और हसीना मान जाएगी जैसी फिल्में दिन. मैं नहीं सोचता हूं की आज भी उन्हें उनका हक़ मिल पाया है. यदि ऐसा होता तो आज वो सबसे बड़े सुपरस्टार होते. आज सोशल मीडिया के दौर में किसी की एक फिल्म चलती है तो सब चिल्लाते हैं लेकिन उन्होंने दस साल तक लगातार हिट्स दिए हैं.

लगातार दिए हिट्स

बता दें, आज के दिन गोविंदा पूरे 60 साल के हो गए हैं. उन्होंने साल 1986 में इल्जाम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दौर में लगातार हिट्स ही दिए. जहां उनके करियर में डायरेक्टर डेविड धवन के साथ उनकी जोड़ी को सुपर हिट माना जाता था. टीवी के डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स रिएलिटी शो में गोविंदा बतौर जज भी काम कर चुके हैं. जब वह इस शो को जज कर रहे थे तो इस शो को हाईएस्ट टीआरपी मिली थी. आज भी इस सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्में बनाने वाले हीरो की लिस्ट में उनका नाम लिया जाता है.

सर्कस लेकर आएँगे रोहित

रोहित शेट्टी की बात करें तो इन दिनों वह अपनी फिल्म सर्कस की प्रोमोशंस को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज़ समेत कई स्टार्स नज़र आएँगे. यह फिल्म एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म होने वाली है. जो एंगलीह राइटर शेक्सपीयर की नॉवल द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर बनी है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement