मुंबई: फिल्मी दुनिया से मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी का ताल्लुक बचपन से ही था. दरअसल, उनकी मां रत्ना शेट्टी फिल्मो में जूनियर आर्टिस्ट का काम किया करती थीं, जबकि उनके पिता एमबी शेट्टी एक स्टंटमैन थे.
चाहे हवा में उड़ती गाड़ियां हो, या कलाबाजी खाते बदमाश और या फिर हीरो का धमाकेदार स्टंट सीन हो, अगर किसी फिल्म में ये सब चीजें एक साथ दिख जाए तो समझ लीजिए कि बात निर्देशक और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की हो रही है. चलिए आपको बता दें कि आज के समय में करोड़ों में खेलने वाले रोहित शेट्टी किसी जमाने में अभिनेत्रियों की साड़ियां इस्त्री किया करते थे. आइए आज आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताए-
बॉलीवुड के ज़बरदस्त निर्देशक और प्रॉड्यूसर के रूप में मशहूर रोहित शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज बिलकुल नहीं हैं. उनका जन्म 14 मार्च 1974 के दिन मुंबई में हुआ. वह अब तक ‘सिंबा’, ‘सूर्यवंशी’, ‘सिंघम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.
माना जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री और रोहित शेट्टी के ताल्लुक बचपन से ही थे. दरअसल, जब रोहित शेट्टी सिर्फ पांच साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद से ही घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई कि जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा.
मशहूर निर्देशक रोहित जब महज 17 साल के थे, तब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया था. बता दें कि, उन्होंने ‘फूल और कांटे’ फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है. वहीं बाद में फिल्म ‘सुहाग’ में खिलाड़ी अक्षय कुमार के बॉडी डबल का किरदार निभाया. फिर इसके बाद जब हकीकत फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तब रोहित को तब्बू की साड़ियां इस्त्री करने का काम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रोहित शेट्टी की पहली कमाई केवल 35 रुपये थी.
वहीं रोहित शेट्टी ने साल 2003 में डायरेक्टर के रूप में अपना डेब्यू किया था. जहां उन्होंने ‘गोलमाल’ बनाई, जिसने उनकी मानो किस्मत बदल दी हो. इस सफलता के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रोहित शेट्टी ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘सिंघम’ और ‘गोल-माल’ जैसी हिट फिल्में बनाकर एक्शन किंग का ताज अपने नाम किया.
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…