बॉ़लीवुड डेस्क, मुंबई. टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में रोजर फेडरर बनाम नोवाक जोकोविक का सुपरहिट मुकाबले का क्रेज बॉलीवुड में भी दिखा. सुपरस्टार दीपिका पादूकोण भी फाइनल मुकाबला देखने लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब पहुंचीं. दीपिका व्टहाइट ड्रैस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि विम्बलडन टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से एक है. रोजर फेडरर रिकॉर्ड आठ बार यह खिताब जीत चुके हैं. इससे पहले दीपिका के पति रणवीर कपूर को भी विम्बलडन देखते स्पॉट किया गया था.
इस बार विम्बलडन ने दर्शकों की हर तमन्ना पूरी की. सेमीफाइनल में राफेल नडाल और रोजर फेडरर की सालों पुरानी प्रतिद्वंदता देखने को मिली. 37 साल के रोजर फेडरर का अनुभव यहां काम आया और उन्होंने क्ले कोर्ट के किंग राफेल नडाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रोजर फेडरर अब तक मेन्स टेनिस में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.
विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप को देखने के लिए दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा पादुकोण को व्यक्तिगत निमंत्रण दिया गया था. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनविटेसन कार्ड की फोटो शेयर की थी.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह विक्रांत मेसी के साथ छपाक फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म में दीपिका एक एसिड विक्टिम का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की कहानी एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. बता दें कि छपाक फिल्म से दीपिका का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है. वह इस फिल्म में काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल की तरह नजर आ रही हैं.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…