Roger Federer vs Novak Djokovic Wimbledon Final 2019: लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में हो रहे रोजर फेडरर बनाम नोवाक जोकोविक विम्बलडन 2019 का सुपरहिट मुकाबले को देखने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण. दीपिका के लुक की बात करें तो वह व्हाइट ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका बहन अनीशा पादुकोण और प्रिंस विलियम और डचेस कैथरीन सहित अन्य मेहमानों के साथ दोनों को प्लेयर्स को चीयर करने पहुंची हैं.
बॉ़लीवुड डेस्क, मुंबई. टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में रोजर फेडरर बनाम नोवाक जोकोविक का सुपरहिट मुकाबले का क्रेज बॉलीवुड में भी दिखा. सुपरस्टार दीपिका पादूकोण भी फाइनल मुकाबला देखने लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब पहुंचीं. दीपिका व्टहाइट ड्रैस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि विम्बलडन टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से एक है. रोजर फेडरर रिकॉर्ड आठ बार यह खिताब जीत चुके हैं. इससे पहले दीपिका के पति रणवीर कपूर को भी विम्बलडन देखते स्पॉट किया गया था.
इस बार विम्बलडन ने दर्शकों की हर तमन्ना पूरी की. सेमीफाइनल में राफेल नडाल और रोजर फेडरर की सालों पुरानी प्रतिद्वंदता देखने को मिली. 37 साल के रोजर फेडरर का अनुभव यहां काम आया और उन्होंने क्ले कोर्ट के किंग राफेल नडाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रोजर फेडरर अब तक मेन्स टेनिस में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.
https://www.instagram.com/p/Bz5pVFIB_yt/
https://www.instagram.com/p/Bz51ddfB51f/
https://www.instagram.com/p/Bz51J3zhI09/
https://www.instagram.com/p/Bz5tc_uBR2U/
https://www.instagram.com/p/Bz5xZ9khY8s/
विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप को देखने के लिए दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा पादुकोण को व्यक्तिगत निमंत्रण दिया गया था. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनविटेसन कार्ड की फोटो शेयर की थी.
https://www.instagram.com/p/Bz5iLKjAe0V/
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह विक्रांत मेसी के साथ छपाक फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म में दीपिका एक एसिड विक्टिम का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की कहानी एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. बता दें कि छपाक फिल्म से दीपिका का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है. वह इस फिल्म में काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल की तरह नजर आ रही हैं.